Bonus Share: आज हम आपको ऐसे कंपनी के बारेमे बताएंगे, जो एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने का ऐलान की है। यह कंपनी विरहेल्थ केयर लिमिटेड (Veerhealth Care Ltd) है, जो 1:1 रेशीयो के हिसाब से बोनस शेयर देने जा रही है। इसका मतलब हुआ की कंपनी अपने योग्य निवेशकों को एक शेयर के बदले एक एक्स्ट्रा का बोनस शेयर देगी। बोनस शेयर के लिए रिकार्ड डेट बोर्ड मेंबर्स निर्धारीत करेंगे। कंपनी के शेयर सोमवार को 290 प्रतिशत के उछाल के साथ 42 रुपये के भाव पर बंद हुए है।
Veerhealth Care Ltd के जून तिमाही रिजल्ट के अनुसार Q1FY23 के मुकाबले Q1FY23 मेन कंपनी की शुद्ध बिक्री 26 प्रतिशत बढ़ी और 3.58 करोड़ रुपये हुई। वार्षिक परिणामों के अनुसार फाइनेंशियल ईयर 2022 के मुकाबले फाइनेंशियल ईयर 2023 मे शुद्ध बिक्री 38 प्रतिशत बढ़ी और 13.27 करोड़ रुपये हुई।
कंपनी विभिन्न प्रकार के टूथपेस्ट निर्माण और निर्यात करने का काम करती है। यह पूर्वी आफ़रीकी देशों मेन निर्यात करती है और निर्माण भी करती है।
यह भी पढे:-
- ऐसा शेयर कभी नहीं देखा, एक साल में 1500% से अधिक रिटर्न दिया
- 1 पर 1 बोनस शेयर देने जा रही है ये कंपनी, इस दिन है रिकार्ड डेट
- 4 रुपये का शेयर 4000 के पार, 117000% रिटर्न देकर कर दिया मालामाल
- ये कंपनी देने जा रही है 2 बोनस शेयर, साथ ही 10 हिस्से में बटेगा स्टॉक
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।