Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

AAI Recruitment 2023: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया मे इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करे आवेदन

AAI Recruitment 2023: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया मे 2023 के लिए भर्ती निकली है। मैनेजर, जूनियर एक्सिक्यूटिव (एयर ट्राफिक कंट्रोल और अधिकृत भाषा) और सीनियर अससिस्टेंट के लिए भर्ती ली जाने वाली है। अगर आप AAI मे नोकरी की तलाश मे थे तो आपके लिए यह एक शानदार मौका है। इन पदों के लिए 22 दिसम्बर 2022 को ऑनलाइन आवेदन शुरू होने वाले है। AAI Recruitment 2023 की ज्यादा जानकारी के लिए AAI की ऑफिसियल वेबसाईट https://www.aai.aero पर जाकर देख सकते है। तो चलिए जानते एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2023 बारेमे मे इसके साथ ही ऑनलाइन आयह जानेंगे।

AAI Recruitment 2023: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया मे इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करे आवेदन

AAI Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथिया

ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख22 दिसम्बर 2022 से शुरू
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख21 जनवरी 2023

इन पदों पर निकली है भर्ती

AAI Recruitment 2023 भर्ती मे 364 जगहों पर वैकन्सी निकली है। भर्ती का फॉर्म के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। नीचे पदों के बारेमे मे जानकारी दी है।

पद क्र.पद का नाम पद संख्या
1Manager (Official Language)02
2Junior Executive (Air Traffic Control)356
3Junior Executive (Official Language)04
4Senior Assistant (Official Language)02

शैक्षणिक योग्यता (AAI Recruitment 2023 (Education Qualification)

Manager (Official Language): इस पद के लिए हिन्दी/अंग्रेजी मे पोस्ट ग्रॅजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। इसके साथ ही 5 साल का अनुभव भी होना चाहिए। उम्मीदवार को ट्रैन्स्लैशन का भी अनुभव होना चाहिए। जैसे इंग्लिश से हिन्दी मे और हिन्दी से इंग्लिश मे translate करना आना चाहिए।

Junior Executive (Air Traffic Control): इस पद के लिए B.Sc (Physics & Mathematics) की डिग्री होनी चाहिए या आपके पास किसी भी सब्जेक्ट की इंजीनियर की डिग्री होनी आवश्यक है।

Junior Executive (Official Language): इस पद के लिए हिन्दी/अंग्रेजी मे पोस्ट ग्रॅजुएशन की डिग्री होनी चाहिए इसके साथ ही 2 साल का अनुभव भी होना आवश्यक है।

Senior Assistant (Official Language): इस पद के लिए हिन्दी/अंग्रेजी मे पोस्ट ग्रॅजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है और इसके साथ 2 साल का अनुभव भी चाहिए या उम्मीदवार के किसी भी मान्यताप्राप्त विद्यापीठ की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही हिन्दी से इंग्लिश और इंग्लिश से हिन्दी ट्रैन्स्लैशन का डिप्लोमा होना चाहिये और 2 साल का ट्रैन्स्लैशन का अनुभव होना चाहिए।

इतनी होनी चाहिए आयु सीमा

SC और ST के 5 वर्ष की छूट दी है और ओबीसी के लिए 3 वर्ष की छूट दी है।

  • पद क्र. 1: 32 साल की छूट
  • पद क्र. 2: 27 साल की छूट
  • पद क्र. 3: 27 साल की छूट
  • पद क्र. 4: 30 साल की छूट

इतनी देनी होगी फीस

एससी, एसटी, पीडबल्यूडी और महिला के लिए फी शून्य है। General/OBC के लिए 1000 रुपये की फीस रखी गई है।

AAI Recruitment 2023: ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के पहले ऑफिसियल नॉटीफिकेशन को अच्छेसे पढ़ ले और देखे की आप इस भर्ती के लिए एलिजबल है या नहीं। अच्छे से पढ़ने के बाद ही इस भर्ती के लिए अप्लाइ करे।

  • AAI Recruitment 2023 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले AAI की ऑफिसियल वेबसाईट https://www.aai.aero को ओपन करे या आप नीचे दिए हुए डायरेक्ट अप्लाइ लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते है।
  • ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद Careers पर क्लिक करे।
  • उसके बाद फॉर्म के आगे लिखे हुए रेजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे और फॉर्म को रेजिस्ट्रेशन करे।
  • अच्छेसे अपना फॉर्म भरके सबमिट कर दे और अपने पास उस फॉर्म की एक प्रिन्ट निकालके रख दे।

AAI Recruitment 2023: Important Links

भर्ती आयोजित करने वालाAirport Authority Of India (AAI)
ऑफिसियल लिंकhttps://www.aai.aero
ऑफिसियल नॉटीफीकेशनयहा देखे
ऑनलाइन आवेदन करेApply Online
Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment