Adani Enterprises Share Price: अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर मे तेजी देखने को मिल रही है। यह तेजी एक पाज़िटिव खबर की वजह से देखि जा रहै है, जिसमे प्रमोटर्स ने सटेक बढ़ाने की बात कही है। कंपनी के शेयर अपने तीन महीने के हाई पर पहुचकर 2,720.65 रुपये के लेवल पर चढ़ चुके है। यह कंपनी का 24 मई 2023 के बाद से सबसे उच्चतम स्तर है। इस दौरान कंपनी के शेयर मे 11 प्रतिशत का उछाल आया है। तो चलिए जानते है Adani Enterprises Share Price के बारेमे।
गौतम अडानी ग्रुप की यह Adani Enterprises प्रमुख कंपनी है, जिसमे प्रमोटर्स ने अपने हिस्सेदारी बढ़ाकर 69.87 प्रतिशत तक कर दी है। शेयर मार्केट को दी हुई जानकारी के अनुसार अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बताया है की उन्होंने अपनी 67.85 हिस्सेदारी को बढ़ाकर 69.87 प्रतीशत कर लिया है।
कंपनी के शेयर की बात करे तो इसमे साल YTD मे 29.97 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले एक साल की बात करे तो इसमे 11.85 प्रतिशत की गिरावट आई है।लेकिन पिछले 6 महीने की बात करे तो Adani Enterprises Share मे 91.47 प्रतिशत की तेजी आई है। इस शेयर ने पिछले 5 साल मे 1,188.24 प्रतिशत का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। इस समय कंपनी के शेयर 208 रुपये से चढ़कर 2,689.85 रुपये के लेवल पर पहुच गए है।
यह भी पढे:-
- 42 रुपये शेयर वाली कंपनी देने जा रही है 1 पर 1 बोनस शेयर
- ऐसा शेयर कभी नहीं देखा, एक साल में 1500% से अधिक रिटर्न दिया
- 1 पर 1 बोनस शेयर देने जा रही है ये कंपनी, इस दिन है रिकार्ड डेट
- 4 रुपये का शेयर 4000 के पार, 117000% रिटर्न देकर कर दिया मालामाल
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।