Adipurush Release Date: अदिपुरुष मूवी का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हो चुका है और इस Adipurush Release Date In Hindi भी सामने आ चुकी है। मूवी में प्रभास को राम के किरदार में देखने को मिलेगा, टीजर में देख सकते है। रावण के रूप में सैफ अली खान देखने को मिलेंगे। इसमें सैफ अली खान का रोल बहुत डरावना और दमदार देखने को मिल सकता है। तो चलिए जानते है Adipurush Movie Release Date In Hindi, Cast, Storyline, Teaser, Charecter के बारेमे।

आदिपुरुष मूवी रिलीज डेट (Adipurush Release Date In Hindi)
आदिपुरुष मूवी को 16 जून 2023 को रिलीज किया जाएगा। इस मूवी का टीजर यूट्यूब पर ऑफिशियल रिलीज हो चुका है। इस मूवी में रामायण की स्टोरी है, जिसमे प्रभास राम के रोल में दिखाई देंगे। रावण का किरदार सैफ अली खान को दिया है, जो एक बहुत डरावना है। टीजर में राम, लक्ष्मण और वानर सेना के साथ सीता को बचाने लंका जाते हुए दिखाया है। सीता के रोल में कृति सनन है।
यह मूवी रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाल कर सकती है। तान्हजी मूवी में हमने देखा था की सैफ अली खान ने बहुत अच्छा रोल प्ले किया था। और प्रभास को बाहुबली में देख ही चुके है। इस मूवी को बनाने में बहुत ज्यादा कॉस्ट लगाया है।
क्या है आदिपुरुष के ट्रेलर मे
आदिपुरुष के ट्रैलर मे सैफ अली खान का पूरा लुक बदल चुका है। टीज़र रिलीज होने के बाद सैफ अली का रावण का लुक देखकर इनको काफी ट्रोल किया जा चुका था। जिसकी वजह से इस फिल्म के रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर रावण एक रोल मे सैफ अली खान का लुक को चेंज किए है। आदिपुरुष फिल्म के ट्रेलर मे सैफ अली खान रावण का नया लुक देख सकते है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद सैफ अली को रावण के रोल मे लोग काफी तारीफ करते नजर आ रहे है।
आदिपुरुष मूवी कास्ट (Adipurush Movie Cast)
कास्ट | रोल |
---|---|
Prabhas | Adipurush/श्री राम |
Saif Ali Khan | रावण |
Kriti Sonon | सीता |
Sunny Singh Nijjar | लक्ष्मण |
Devdatta Gajanan Nag | Lord Hanuman |
Vatsal Sheth | पता नही |
Adipurush Movie Storyline
इस मूवी के लेखक और डायरेक्टर ओम राउत है। उन्होंने कोविड 19 के समय इस मूवी की कहानी लिखी थी। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार है। इस मूवी को बनाने में कुल लागत 500 करोड़ रुपए बताई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार यह भी पता चला है की इस मूवी में सिर्फ विजुअल इफेक्ट्स पर ही 250 करोड़ रुपए खर्च किए है। इतना ज्यादा बजट की वजह से यह मूवी महंगे बजट वाली मूवी में सामिल हो चुकी है।
FAQ
Que: आदिपुरूष मूवी कब रिलीज होगी?
Ans: 12 जून 2023
Que: आदिपुरुष मूवी के डायरेक्टर कोन है?
Ans: ओम राउत
Que: आदिपुरुष मूवी के प्रोड्यूसर कोन है?
Ans: भूषण कुमार
Que: आदिपुरुष मूवी का बजट कितना है?
Ans: रिपोर्ट के मुताबिक आदिपुरुष मूवी का कुल बजट 550 करोड़ रुपये का है।
Que: आदिपुरुष मूवी को IMDB Rating कितनी मिली है?
Ans: पता नहीं
यह भी पढ़े:-