Stock Of The Week: हाल ही में देश को चंद्रयान 3 को सफलता मिली है, जिसमे इस मिशन जुड़ी हुई एक कंपनी का शेयर में तेजी आई है। यह शेयर लिंडे इंडिया कंपनी के शेयर की है, जिसमे एक हफ्ते में 18 फीसदी का उछाल आया है। इस शेयर में तेजी चंद्रयान 3 मिशन के सफलता के बाद आई है। पिछले 5 दिनों में लिंडे इंडिया के शेयर 832 रुपये से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। अबतक इस कंपनी ने 14941 प्रतिशत का प्रॉफ़ित दिया है। जनवरी 199 में यह शेयर 38.90 रुपये पर था, जो अब बढ़कर 5812 रुपये के लेवल पर पहुच गया।
चंद्रयान 3 के सफलता के बाद इस कंपनी मे 43% की तेजी आई है। पिछले एक महीने की बात करे तो इस शेयर ने 27 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वही अगर पिछले 3 महीने की रिटर्न की बात करे तो लिंडे इंडिया के शेयर ने 48 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वही इस शेयर ने पिचके 6 महीनों में 54 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल की बात करे तो इस शेयर ने 77 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। शेयर के 52 हफ्ते की हाई की बात करे तो यह 6165 रुपये है और इसके 52 हफ्ते के लो की बात करे तो 2933 रुपये पर है।
लिंडे इंडिया के शेयर में विदेशि निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। विदेशी निवेशकों ने 30 जून 2023 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 2.77 प्रतिशत से बढ़ाकर 2.85 प्रतिशत कर दी है। इसके साथ ही घरेलू संस्थागत निवेशको की हिस्सेदारी की बात करे तो इन्होंने 7.99 प्रतिशत हिस्सेदारी घटाकर 7.74 प्रतिशत तक कर दिया है। म्यूचूअल फंड की हिस्सेदारी इसमे 7.28 प्रतिशत है।
यह भी पढे:-
- 1.3 रुपये का शेयर 29 रुपये पर पहुचा, इस मल्टीबैगर शेयर ने दिया 2200% से भी ज्यादा का रिटर्न
- इस कंपनी के शेयर ने 5 दिन में 53% का दिया रिटर्न
- 1 साल में 523% का आया उछाल, अब कंपनी देने जा रही 1 पर 1 बोनस शेयर
- इस कंपनी के शेयर ने दिया 1000% का रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।