Animal Teaser Release: रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ का झक्कास टीजर उनके जन्म दिन के खास मौके पर रिलीज हो चुका है। एनिमल का जबरदस्त टीजर देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है की फिल्म भी दमदार होने वाली है। फिल्म के टीजर से सभी फैंस का डील जीत लिया है। रणबीर कपूर बहुत समय से फिल्म ‘एनिमल’ के लिए चर्चा मे थे। पहले ही फिल्म मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर रिलीज किए थे तब स्टार कास्ट के लुक देखकर फैंस खुश हुए थे। अब फिल्म का टीजर रिलीज करके फैंस की और ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ा दि है। तो चलिए जानते है फिल्म के रिलीज डेट, कहानी, स्टार कास्ट के बारेमे।
बात करे Animal Teaser की तो मेकर्स ने इसको बेहतरीन तरीके से इसको फैंस के सामने पेश किया है। जिसमे दिखाया गया है की रणबीर कपूर और अनिल कपूर यह दोनों बाप-बेटे का रोल प्ले करते हुए नजर आते है। लेकिन अनिल कपूर अपने बेटे से काफी निराश दिखाई देते है। टीजर की शूरवात में रणबीर भअपने पिता बनना चाहते है ऐसे वह राश्मिका के सामने अपनी इच्छा जाहीर करते है।
उसके बाद टीजर में फिल्म की कहानी का फ्लैशबैक भी दिखाया जाता है, जिसमे अनिल कपूर अपने बेट को 2-4 जोरदार तमाचा मारते हुए नजर आते है। टीजर को देखकर लगता है की यह कहानी बाप और बेटा का रिश्ता और बदला के आधारित है। लेकिन फिल्म का टीजर दमदार है तो फिल्म में ट्विस्ट भी दमदार ही होगा।
फिल्म में होगी बॉबी देओल की एंट्री
Animal फिल्म मे रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा और भी एक बड़ा किरदार शामिल हो सकता है। फिल्म के टीजर के लास्ट में एक बॉबी देओल भी 8 सेकंड के लिए दिखाई दिए है। यह देख फैंस काफी एक्साइटेड हुए है।
एक बार फिरसे हसाने रिलीज हुई वरुण शर्मा की फूकरे 3, पंकज त्रिपाठी ने संभाली कमान
Animal Release Date In Hindi
रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ को 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज कीया जाने वाला है। फिल्म का टीजर देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बाढ़ चुका है। अब फिल्म की रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे है। Animal Release होने के बाद बॉक्स ऑफिस में तबाई मचा सकती है ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है।
यह भी पढे:-
- किरण को सवी ने सिखाया अच्छा सबक, अब आनेवाले एपिसोड में क्या होगा
- मालती देवी के लिए अनुज लेगा सबसे बड़ा फैसला, सुनकर अनुपमा हो जाएगी असमंजस
- बिग बॉस सीजन 17 एमम इस यूट्यूबर की हो सकती है एंट्री, एल्विश और अभिषेक को भी देता है टक्कर
- गणेश चतुर्थी पर जवान ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 13 वे दिन में 500 करोड़ के पार