Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Anupama 16 August Spoiler: नशे में धुत रोमिल ने अनुपमा के साथ किया बदतमीजी, अनुज ने मारा जोरदार तमाचा

Anupama 16 August Spoiler: टीवी की सबसे ज्यादा मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ आए दिन और भी ज्यादा मजेदार बनती जा रही है। हर दिन इस सीरियल मे नया ट्विस्ट आ रहा है, जिसकी वजह से टीआरपी की लिस्ट में धमाल मचाते हुए नजर आ रही है। रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा में अब देखा जा रहा है की शाह निवास का बटवारा होगा, जिसकी वजह डिम्पल है। वही दूसरी ओर रोमिल की वजह से कपाड़िया हाउस में भी एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। Anupama Upcoming Episode में देखा जाएगा की रोमिल अनुपमा के साथ बद्दतमीजी करते हुए नजर आएगा, जिसकी वजह से अनुज उसको एक जोरदार थप्पड़ मारेगा।

आनेवाले एपिसोड मे देखा जाएगा की रोमिल और उसके दोस्त कपाड़िया हाउस में पार्टी करते है, जिसकी वजह से सब नशे में धुत होते है। उसके बाद अनुज और अनुपमा ये सब देखते है तो उनको ग़ुस्सा आता है। पार्टी के अंदर अनुज के साथ वो बदसलूकी करते है। बादमे रोमिल अनुपमा के साथ भी बदतमीजी करने लगता है।

यह सब देखकर अनुज चीड़ जाता है और रोमिल को एक जोरदार थप्पड़ मार देता है। इस समय अनुज अंकुश से कहते है की अगर रोमिल उनका बेटा नहीं होता तो शायद वह उसको घर से बाहर निकाल देते। उसके बाद रोमिल अपना ग़ुस्सा निकालते हुए कहता है की आपने उसे यह क्यों जोड़ा है।

सीरियल मे देखा जाएगा की वनराज और बाबूजी शाह हाउस में समर और तोशू के साथ वक्त बिताते हुए नजर आटे है और सभी समर को समझाने की कोशिश करने लगते है। वनराज समर से कहता है की तुम्हें अलग रहना है तो रह सकते है, लेकिन अपनों से ज्यादा दूर ना रहे। इसके साथ ही कहता है की तुम थोड़ी बचत भी करते जो। इसके बीच डिम्पल भी इं बातों को ध्यान मे रखती है। डिम्पल को पसंद नहीं आनेवाला है की समर अपने परिवार से इस तरह से बाते करे। Anupama 16 August Spoiler

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment