Anupama 22 August Spoiler: इन दिनों अनुपमा सीरियल मे बहुत से ड्रामा देखने को मिल रहे है। पाखी, वनराज, अनुपमा, अनुज इन सभी के ड्रामा देखने को मिल रहे है।पाखी और अधिक पहले डेटिंग करते थे यह सच्चाई उसके पूरे परिवार में पता चल जाती है। इसी वजह से अनुपमा और वनराज अधिक को जेल मे भेजने जि बात करते है, लेकिन पाखी जेल मे भेजने से माना करती है और अधिक का पक्ष लेती है। अब ‘अनुपमा’ सिरीयल मे आगे के एपिसोड मे हाई आक्टैन ड्रामा देखने को मिल सकता है। आगे पाखी अधिक के जाल मे फसती हुई नजर आ सकती है। लेकिन अनुपमा अधिक को जवाब देने के लिए तयार है। तो चलिए जानते है Anupama 22 August Spoiler के बारेमे।
टीवी की फेमस सीरियल ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड मे देखेंगे की अधिक घुटने के बल बैठकर पाखी से माफी मांगते हुए नजर आएगा। रोते हुए पाखी को अपने रिश्ते को ठीक करने के लिए कहता है और पाखी भी उसकी बातों मे आके उसको माफ कर देती है। पाखी कहती है की वह किसी भी किंमत पर अपना रिश्ता खराब नहीं करेगी।
यह सब होने के बाद अनुपमा अधिक को कहती है की आज से मेरी नजर तुम दोनों के ऊपर रहेगी। अगर तुमने गलती से भी पाखी के साथ कुछ गलत किया या उसको छुआ तो इसका परिणाम गलत होगा, ऐसी धमकी उसको देती है। बरखा अपने भाई का पक्ष लेते हुए नजर आती है, लेकिन अनुपम उसको भी जवाब देती है।
इस ड्रामे के बाद अनुपमा तनाव मे पाखी की हालत कर देती है, जिसकी वजह से अनुज उसको संभाल लेता है। अब आगे देखा जाएगी की इस सीरियल मे क्या होगा।
यह भी पढे:-