Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Anupama 7th Sept: पलट जाएगा पूरा गेम, पाखी हुई गायब, फस जाएगा अधिक

Anupama Written Update: टीवी की फेमस सीरियल “अनुपमा” आए दिन बहुत से ट्विस्ट देखने को मिल रहे है। अब पाखी गायब हो चुकी है, हूसकी वजह से सब परेशान हो चुके है। पाखी के गायब होने की वजह अधिक पर सक जा रहा है। आये दिन बहुत से सवाल सामने आ रहे है। जैसे जैसे इन सवालों के जवाब मिलते जाएंगे, तब फिर नए-ट्विस्ट सामने आते जाएंगे। तो चलिए जानते है Anupama Upcoming Episode में क्या होगा।

हमने पिछले एपिसोड मे देखा की पाखी अनुपमा के सामने के शर्त रखी है, जिसके बाद आजके एपिसोड की शूरवात वही से होने वाली है। इसके बाद अनुपमा पाखी उसकी भाषा में जवाब देगी और कहेगी की ठीक है। नहीं आना तो मत आ… तू अपने खुदके भाई को राखी बांधकर हमपर ऐसान नहीं कर रही। यह सब बोलने के बाद अनुपमा, अनुच और छोटी को लेकर शाह हाउस के लिए निकल जाएगी। शाह हाउस जाने के बाद वह पाखी के बारेमे सबकुछ बताएगी।

उसके बाद पाखी नहीं आएगी यह जानकर सब नाराज हो जाएंगे। ऐसे में चोटी अनु सबकी नाराजगी दूर करते हुए नजर आएगी और वह तोशु और समर के हाथ पर राखी बांधते हुए नजर आएगी। उसके बाद समर और तोशु पाखी को वॉयस नोट भेजकर पाखी को मनाने की कोशिश करेंगे, जिसके बाद पाखी जोर जोरसे रोने लगेगी। फिर अधिक उसके पास आकार कहेगा की तुम्हें शाह हाउस जाना चाहिए। उसके बाद पाकहों मन जाएगी और समर, तोशु के वॉयस मैसेज को रिप्लाइ देते हुए बताएगी की वह शाह हाउस आ रही है।

जवान ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया धमाल, भारत में कमाए 75 करोड़ रुपये

पाखी का मैसेज सुनते हुए शाह परिवार के लोग उसका इंतजार करने लगेंगे। इंतजार करते हुए सुबह से शाम हो जाएगी, लेकिन पाखी शाह हाउस नहीं पहुचेगी। यह देख अनुपमा, अनुज को लेकर कपाड़िया हाउस पहुचेगी और अधिक से सवाल करने लगेंगे। फिर अधिक बताएगा की पाखी जाने के पहले ही वह अपने दोस्तों के साथ बाहर घूमने गया था। लेकिन रोमिल फायदा उठाके कहेगा की अधिक को पाखी के साथ देखा था, तुम दोनों झगड़ा कर रहे थे। पाखी शाह हाउस जाना चाहती थी पर अधिक उसको जाने से रोक रहा था।

रोमिल के बाते सुनकर अनुपमा अधिक से प्रश्न पूछना चालू करेगी और फिर वह परेशान हो जाएगी। अनुज पाखी को ढूँढना चालू कर देगा और अपनी पूरी ताकत लगा देखा, लेकिन पाखी का कही भी पता नहीं चलेगा। ऐसे में अनुज वनराज को फोन करते हुए दिखाई देगा।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment