Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Anupama Promo: अनुपमा की जिंदगी मे मालती देवी के कारण मचेगा तूफान! जल्दी आएगा कोई खतरा

Anupama Promo: अनुपमा सीरीअल टीवी शो मे से सबसे प्रसिद्ध शो है, जिसके हर एपिसोड बहुत से लोग देखना पसंद करते है। इस शो और भी मनोरंजक बनाने के लिए सीरियल मे कोई न कोई नए-नए ट्विस्ट आते रहते है। सीरियल मे मुख्य भूमिका मे रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे है। इस सीरियल के कास्ट को दर्शकों से बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा है।

हाल मे “अनुपमा” शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमे अनुपमा के जिंदगी मे मालती देवी की वजह से तूफान मचने वाला है और जल्दी ही कोई खतरे की घंटी बजने वाली है। सीरियल का नया प्रोमो मे हमे कोई नया ट्विस्ट के बारेमे सोचने पर मजबूर कर देगा। सोशल मीडिया पर ‘अनुपमा’ का यह नया प्रोमो बहुत वाइरल हो रहा है और लोग इसको बहुत देखे जा रहे है।

अनुपमा के नए प्रोमो मे आएगा ट्विस्ट

हाल ही मे स्टार प्लस की ओर से रिलीज हुए ‘अनुपमा’ के शो का प्रोमो को को देखकर आप हैरान हो जाओगे। इस प्रोमो मे दिखाया जा रहा है की अनुपमा अपने बच्चों समर, पारितोष, छोटी अनु और पाखी के साथ जुआ खेलते हुए नजर आ रही है। अनुपमा के आखों के पट्टी होती है, तब अचानक से सभी बच्चे गायब हो जाते है। जब अनुपमा अपने आखों पर से पट्टी को खोलती है तो उसको अपने बच्चे नहीं मिलते है। तभी च उनके परिवार की फोटो की बॉडी नीचे गिरकर टूट जाती है।

लेकिन यह सपना होता है, जो अनुपमा देखती है। अनुपमा सपने से जागने के बाद अनुज उसको पूछता है की क्या हुआ? तब अनुपमा अपने सपने मे क्या देखा उसके बारेमे अनुज को बताने लगती है और कहती है की, कुछ भयानक होने वाला है। इस प्रोमो को देखकर दर्शक अनुमान लगाने पर मजबूर कर दिया है। हाला की आगे देखा जाएगा की, अनुपमा का यह सपना सच होगा या नहीं।

प्रोमो के कैप्शन मे लिखे हुए शब्द

अनुपमा के प्रोमो के कैप्शन मे लिखा है, “जब एक मां को अपने बच्चों पर खतरा मंडराता हुआ महसूस होता है, तो दुनिया की कोई भी चीज उसके कदम को नहीं रोक सकती?”

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment