Anupama Spoiler Alert: टीवी की सबसे ज्यादा फेमस सीरियल अनुपमा में आए दिन कुछ न कुछ ट्विस्ट आते रहते है। अब आप अनुपमा के आनेवाले एपिसोड में काफी इमोशनल सीन को देखने वाले है। अपकमिंग एपिसोड मे देखेंगे की अनुज काफी ज्यादा इमोशनल होता है और अनुपमा से गले लगाकर रोया। फिर अनुपमा से कहता है की वो मालती देवी से नफरत करता है। इस बीच अनुपमा अनुज से माफी मांगती है और कहती है की आपको मा से मिलकर अच्छा लगेगा, लेकीन वह नहीं जानती की ऐसा हो जाएगा। अब आगे इस अनुपमा सीरियल (Anupama Spoiler Alert) मे क्या होगा जानते है।
सोमवार के दिन हम Anupama के एपिसोड में देखेंगे की डींपी किचन में काम कर रही होती है तो उसको चक्कर आने लगता है और तभी वहा किंजल उसका हाल पूछने आती है। और कहती है की ऐसा लग रहा है की यह प्रेग्नन्ट हुई होगी या कोई बीमारी हुई होगी। उसके बाद देखेंगे की शाह हाउस में मालती देवी आएगी और बापूजी उनको चाय पीने के लिए कहेंगे। यह देख लीला बेन ग़ुस्से में आ जाएगी और उसके बाद देखेंगे की अनुज और अनुपमा कार मे रहेंगे।
उसजे बाद अनुज अनुपमा से कहेगा की कल गणेश चतुर्थी का दिन मेरे जिंदगी का सबसे बड़ा और अहम दिन है। इस दिन अनुपमा और अनु उसके जिंदगी मे घरमे पहले बार आए थे। इसके बाद कहता है की जैसे ही उसके बाप्पा आएंगे तो मालती देवी को उसके जिंदगी से जाना होगा। इसके बाद अनुपमा मन मे कहेगी की अनुज ने तो जिद पकड़ ली है, कुछ सुन नहीं रहे, कुछ समझना ही नहीं चाहते है। अन Anupama Upcoming Episode मे देखेंगे की अनुज मालती देवी को अपनाता है या निकाल देता है।
यह भी पढे:-