Anupama Written Update 21 August: स्टार प्लस की फेमस सिरिएल मे से एक सीरियल ‘अनुपमा‘ मे रोज कुछ न कुछ नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। काव्या की सच्चाई को जानकर अब वनराज उसको समज गया और शांत हो चुका है। लेकिन अब अधिक का असली चेहरा सबके सामने आया है, जिसकी वजह से कपाड़िया हाउस मे बड़ा हंगामा देखने को मिल रहा है। अनुपमा सीरियल के लास्ट एपिसोड में हमने देखा की वनराज और अनुपमा पाखी के शरीर पे चोट के निशान देखती है। वनराज को यह सब पता चलने के बाद उसका ग़ुस्सा सातवे आसमान पर पहुच गया। अब आगे सीरियल मे क्या होगा जानते है।
Anupama के अपकमिंग एपिसोड मे देखेंगे की अनुपमा और वनराज अधिक के खिलाफ पुलिस मे रिपोर्ट करने की बात करते हुए नजर आती है, लेकिन पाखी शिकायत करने के लिए मना करती है। पाखी अपनी शादी के रिश्ते को बचाना चाहती है, जिसकी वजह से वह अधिक को जेल मे नहीं डालना चाहती है। इसके साथ ही अनुपमा से कहती है की उसकी शादी को मत तोडो। उसको इस मामले से दूर रहने के लिए कहती है।
उसके बाद डिंपल वहा आती है और कुछ कमेंट्स करती है तब उसको काव्या जवाब देती है। वह डिंपल को अपने काम करने की सलाह देती है। उसके बाद बरखा अपने भाई अधिक को अच्छेसे समझाती है की पाखी तुम्हारा पक्ष ली रही, इसीलिए तुम्हें उसकी आभारी रहना चाहिए। यह सब सुनने के बाद अधिक पाखी के पैरों मे घुटनों के बल बैठकर माफी माँगता हुआ नजर आएगा। लेकिन अब यह एक नया ड्रामा शुरू होनेवाला है।
यह भी पढे:-