Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Anupama Spoiler: अनुपमा के होते कपाड़िया हाउस पर कब्जा करेगी मालती देवी, बिगड़ जाएगा वनराज का मानसिक संतुलन

Anupama Upcoming Episode Written Update: स्टार प्लस की फेमस सीरियल अनुपमा में आए दिन कुछ न कुछ ड्रामा होते रहता है। मेकर्स भी टीआरपी चार्ट में राज करे इसीलिए कड़ी मेहनत करते है। इस शोर में हमने देखा की अनुपमा के पीछे दुख ही दुख है। समर की मौत हो चुकी है और उसको अनुपम इनसाफ दिलाना चाहती है पर पाखी और तोशु में इसके लिए मना किया है। इसीलिए वनराज और अनुपमा दोनों ही समर के इंसाफ दिलाने के लिए लढाई लध रहे है। इसमे अनुज भी पूरा साथ दे रहा है, लेकिन दोनों की परीशानी बढ़ती ही जा रही है। अब नए एपिसोड में एक नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जिसमे गुरु मां अनुपमा के नाक के नीचे से कपाड़िया हाउस पर कब्जा करते हुए दिखाई देगी।

कपाड़िया हाउस पर कब्जा करेगी गुरु मां

अनुपमा सीरियल के अनेवाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की गुरु मा धीरे धीरे कपाड़िया हाउस में लोगों को बेवकूफ बनाकर अपने तरफ करती नजर आ रही है। मालती देवी छोटी अनु को पहले अपने बातों में लाती है और उसके साथ अपना समय बिताने लगती है। दूसरी तरफ देखने को मिलेगा की वनराज का मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है। वह बेहोश होते हुए दिखाई देता है। उसके बाद अनुज बापू से घर जाने के लिए कहता है तब अनुपमा उसको रुकने के लिए इशारा करती है। या देखकर अनुज को अच्छा लगता है।

Bigg Boss 17 में यह है सबसे महंगी प्रतियोगी, 100 करोड़ी फिल्म में भी किया है काम

अनुपमा को अनुज पूछेगा कुछ प्रश्न

सीरियल में देखेंगे की अनुपमा और अनुज दोनों साथ में घर जा रहे होते है, तभी अनुपमा अनुज को कहती है की आपने मालती देवी को घरमे रहने दिया यह बहुत अच्छा हुआ। ऐसे ही दोनों चोटी अनु और मालती देवी की बाते करते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment