Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Anupama Upcoming Episode: काव्या और वनराज होंगे एक दूसरे से अलग, अनुपमा निभाएगी अहम भूमिका

Anupama Upcoming Episode: रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ मे आए दिन कोई न कोई ड्रामा होता रहता है। मेकर्स भी सीरियल की टीआरपी को शिखर पर चढ़ाने के लिए और भी रोमांचक कहानी लेकर आ रहे है। शो मे चल रही कहानी की वजह से सीरियल और भी ज्यादा देखने लायक बनती जा रही है। अनुपमा अब बहुत सी परेशानियों मे फस चुकी है और मालती देवी भी अनुपमा को मुश्किलों में डालने की कोई कसर नहीं छोड़ रही। ऐसे डींपी और समर भी उनके सामने खड़े हो चुके है।

इन दोनों का किस्सा खतम हो ही रहा होता है तो तब पाखी और अधिक का किस्सा सामने आता है। अधिक के बारेमे अनुपमा को सच्चाई पता चकली है, जिसमे पाखी घरेलू हिंसा की शिकार होती है। लेकिन वह अपने पती को सजा न देकर अधिक को बचाना चाहती है। अनुपमा पाखी को बहुत समझाती है पर वो समझने का नाम नहीं लेती और अधिक का साथ देती है।

यह सब चालू ही रहता है की वनराज को भी काव्या अनिरुद्ध के बच्चे की मा बनने वाली है यह सच्चाई पता चलती है। ऐसे मे वह हमेशा काव्या से बात नही करता है और उसके बच्चे को भी स्वीकार करने के लिए हमेशा तयार नहीं होता है।

अब Anupama Upcoming Episode मे हमे देखने को मिलेगा की वनराज और काव्या इस बारेमे बात करेंगे, जिसकी वजह से दोनों अलग होने का फैसला लेंगे। लेकिन हम देखेंगे की काव्या अपने रिश्ते को बचाने अनुपमा से मिलने के लिए जाते हुए दिखेगी। उसके बाद अनुपमा काव्या और वनराज की जान बचाते हुए एक अहम भूमिका निभाते हु नजर आएगी।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment