Anupama Upcoming Episode: स्टार प्लस की फेमस सीरियल ‘अनुपमा’ मे आए दिन कुछ न कुछ ड्रामा चलता रह है। अब अनुपमा सीरियल के आनेवाले एपिसोड में हमे बहुत से ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। अनुपमा ने सिर्फ एक गलती की जिसकी वजह से अब काव्या के जिंदगी में तूफान आ चुका है और उसकी लाइफ फिरसे खराब होनेवाली है। मेकर्स भी अनुपमा सीरियल को नंबर वन शो बना रहे इसीलिए जी तोड़ मेहनत लगा रहे है। इसके साथ ही दूसरी तरफ वनराज और काव्या एक हो जाएंगे, लेकिन बा को उसके बच्चे को स्वीकार करने के लिए मना करेगी। वनराज सब भुलाकर काव्या को स्वीकार करने के लिए तयार हो जाएगा और थोड़ा वक्त मांगेगा।
उसके बाद काव्या किसी के साथ भी बात करने के लिए तरस रही होती है तब उसके सामने बापू जि आ जाते है तो वह उनके साथ बात करने चली जाती है और बात करने लगती है। बापूजी काव्या को अच्छेसे समझाते है और तभी वहा बा आ जाती है तू काव्या को भला बुरा सुनाना चालू कर देती है। फिर किंजल बा को शांत कर देती है और काव्या अपनी गलती समझ रही होती है, पर उसके ऊपर कोई ग़ुस्सा दिखाए तो उसों सहन नहीं होता है।
वही दूसरी तरफ कपाड़िया हाउस की बात करे तो वहा रोमिल को ज्ञान दिया जा रहा है। अधिक भी रोमिल को फ़साने के लिए एक नई चाल चलते हुए नजर आएगा, जिसकी वजह से अनुपमा और अनुज गायब हुए पैसे ढूंढते हुए दिखाई देंगे। बरखा और अधिक का ऐटिटूड देख ऐसा लगेगा की पैसे गायब इन दोनों ने ही किए होंगे। लेकिन जैसा अधिक का प्लान था वैसे ही होता है और रोमिल के कमरे से एक ब्रीफकेस मिलता है, जिसकी कहानी आज के एपिसोड में देखने को मिलेगी।
यह भी पढे:-