Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस की फेमस सीरियल ‘अनुपमा’ में रोज कुछ न कुछ ट्विस्ट आते जा रहे है। सिरीयल में कोई न कोई ड्रामा होता रहता है। अब सीरियल में दिखाया जा रहा है की पाखी पर घरेलू हिंसा हो रहे है। पाखी को उसका पाती थप्पड़ मारता है तब अनुपमा उसको देख लेती है। इसके बाद पाखी को कमरे में ले जाती है। इस बात से रोमिल खुश होता है की अनुपमा को आखिरकार सच पता चल गया है।
अधिक की तारीफ करेगी पाखी (Anupama Upcoming Twist)
अनुपमा के साथ पाखी जब कमरे मे जाएगी तब वो अनुपमा से बात करती हुई नजर आएगी। बात करते वक्त अधिक को गलत समझने के बजाय उसका पक्ष लेते हुए नजर आएगी। अपने मा को ही कहेगी की आप गलत समझ रहे हो और अधिक की तारीफ करेगी। तब अनुपमा पाखी को बहुत समझाती है और तब अनुज वहा आ जाता है तब अनुपमा उसको सब सच बता देगी। इस बीच बरखा भी अधिक को डांटते हुए कहेगी की थप्पड़ क्यू मारा तो, अधिक कहेगा की ग़ुस्से में हो गया।
शाह परिवार पहुचेगा कपाड़िया हाउस
अब वनराज बा और बापूजी को बताएगा की अनुपमा ने उनको कपाड़िया हाउस में बुलाया है। इसके बाद देखा जाएगा की वनराज और उसका परिवार कपाड़िया मेंसन आते है। अनुपमा और वनराज के साथ सभी लोग अधिक को बुरा भला कहेंगे, लेकिन बरखा उसका पक्ष लेते हुए नजर आएगी। ऐसे में बरखा अनुपमा को कहेगी की तुम थप्पड़ की महारानी हो, तुम्हें कोई थप्पड़ मारे तो वॉइलेन्स और तुम किसी और ने मारा तो इंसाफ! जवाब देते हुए अनुपमा कहेगी की मैंने आजतक किसीपर भी हाथ नहीं उठाया है।
पाखी पर आए चोट के निशान
यह सब ड्रामा चालू रहेगा तब पाखी अपने चोट के निशान सबको दिखाते हुए नजर आएगी। यह सब देख अनुपमा रोते हुए नजर आएगी। उसके बाद वनराज बोलता है की, ‘मैं अधिक पर केस करूंगा’। इन सब में वनराज का पूरा परिवार उसके साथ रहेगा। इस दौरान पाखी वनराज का फोन छिनेगी और कहेगी की मुझे शिकायत नहीं करनी है।
यह भी पढे:-