Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Anupama Promo: बेटे बहु ने अनुपमा पर लगाया बहुत बड़ा इल्जाम, अब अनुपमा क्या करेगी, जानिए

Anupama Promo: स्टार प्लस की सबसे ज्यादा फेमस सीरियल ‘अनुपमा’ में अनुपमा अमेरिका नहीं गई, जिसकी वजह से उसकी जिंदगी में ग्रहण लग गया। एक तरफ गुरुमा अपनी एक के बाद एक चाल शाह परिवार में चल रही है, जिसकी वजह से नुकसान हो और दूसरी तरफ रोमिल की एंट्री की वजह से कपाड़िया परिवार में बहुत हंगामा हो रहा है। लेकिन अब अनुपमा के ऊपर मुश्किले कम नहीं हो रही है, और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है। अब सीरियल में समर और डिंपी के बाद बेटी पाखी भी अनुपमा को बुरी भली कहती नजर आती दिखेगी।

इंस्टाग्राम पेज पर अनुपमा का नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमे पाखी ग़ुस्से मे आकर बदसलूकी करती नजर आ रही है। जिसके बाद पाखी थप्पड़ मारते ही पाखी का मंगलसूत्र टूट जाता है और वही उसे ठीक करने लग जाती है। अनुज और अनुपमा दोनों यह तमाशा देखते है और बाकी के बारिश बरसाने लगते है। लेकिन अब पाखी अपने मा को नजरअंदाज करके उनकी एक भी नहीं सुनती। इसके बाद वह अनुपमा पर यह इल्जाम लगाती है की अनुपमा एक अच्छी और पत्नी नहीं है।

शो के प्रोमो में क्या दिखाया गया है

प्रोमो देखने के बाद सीरियल के चाहने वाले रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे है। एक ने तो यह लिखा की, अनुपमा अब जिंदगी से संतुष्ट नहीं रहने वाली है। दूसरे ने लिखा की यह शानदार विषय है। सिरीयल और भी ज्यादा रोमांचक होती जा रही है, जिसमे ट्विस्ट पर ट्विस्ट और अनुपमा पर दुखों के पहाड़ गिर रहे है। ऐसे में देखा जाएगा की इस टॉपिक को अनुपमा कैसे सुलझाती है। काही लोगों को तो घरेलू हिंसा पर बढ़ावा देने पर नाराजगी दिखाई है।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment