Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Anupamaa Upcoming Twist: अधिक संग पाखी नहीं तोड़ पाएगी रिश्ता, क्या सबकुछ भूलकर वनराज काव्या को कर देगा माफ!

Anupamaa Upcoming Twist: टीवी सीरियल में से अनुपमा टॉप शो में से एक है, जिसमे आए दिन कुछ न कुछ ट्विस्ट देखने को मिलते है। सिरीयल मेकर्स भी टीआरपी बढ़ाने के लिए और भी ज्यादा रोमांचक कहानी बना रहे हा। ऐसे में अनुपमा सीरियल के लैटस्ट ट्रैक में हम देखते है की है रोमिल अपने नौकर को कॉफी के लिए ऑर्डर देता है। यह सब देखकर रोमिल को अनुज फिरसे डांटने लगता है, लेकिन अनुपमा उसको अच्छेसे समझाती है।

दूसरी तरफ हम देखते है की वनराज अब बहुत लंबे समय बाद फ्री महसूस करता नजर आ रहा है और समर के साथ सभी लोगों से अच्छेसे बातचीत कर रहा है। उसके बाद हम देखते है की समर को डिम्पी नाश्ते के लिए पूछने आति है, लेकिन समर नाश्ता करने नहीं जाता है और बा द्वारा बनाया हुआ नाश्ता खा लेता है। दूसरी तरफ हम देखते है की रोमिल बहुत ग़ुस्से मे आकार पाखी को डांट लेता है। उसको लगता है की इसमे सारी गलती पाखी की है।

अनुपमा करेगी फिरसे डांस

उसके बाद अनुपमा को फिसरे एक बार डांस करने का मौका मिलता है। तो अनुपमा मौका न गवाते हुए वंदना के साथ प्रदर्शन करते हुए नजर आती है। एक बार फिरसे अनुपमा का प्रदर्शन देखने को मिलता है।

आनेवाले ‘अनुपमा’ के एपिसोड में बहुत से ट्विस्ट देखने को मिलने वाले है। आनेवाले एपिसोड मे देखने को मिलेगा की अधिक बहुत ग़ुस्से मे आकार पाखी को थप्पड़ मार देता है, तभी अनुपमा उसको देख लेती है और पाखी को रिश्ता तोड़ने के लिए कह देती है। लेकिन हमने प्रोमो मे देखा है की अधिक को पाखी कभी नहीं छोड़ेगी, वो उसे अपना समझती है। रिश्ता तोड़ने की बात पर वह अपने मा को ही गलत ठहराने लगती है और उसको इस मामले से दूर रहने को कहती है।

अधिक संग पाखी तोड़ पाएगी रिश्ता

रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ मे दर्शक अनुपमा के अभिनय और ज्ञान को बहुत पसंद करते है, क्योंकि वो हमेशा गरजू महिलाओ की मदत करती रहती है। अब आगे देखना है की पाखी अधिक को तलाक देती है या अनुपमा की बात न सुनकर यह रिश्ता आगे बढ़ाती है। आनेवाले कुछ दिनों में बहुत से ट्विस्ट देखने को मिल सकते है। यह भी हो सकता है की वनराज फिरसे अधिक को सबक सीखा सकता है।

क्या सबकुछ भूलकर वनराज काव्या को कर देगा माफ

बीते एपिसोड में हमने देखा की शाह परिवार के लोग नाश्ता करते हुए नजर आते है, जिसमे लिका काव्या को केसर की खीर देते हुए नजर आती है और उसकी खुशी से वनराज भी खुश हो जाता है। लेकिन उसकी खुशी ज्यादा देर तक नहीं रहती, क्योंकि काव्या यह स्वीकार करति है की उसके बच्चे का पिता अनिरुद्ध है। अब आगे देखा जाएगा की वनराज सबकुछ भूलकर काव्या को माफ कर देगा।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment