आज हम आपको ऐसे कंपनी के शेयर के बारेमे बताने वाले है, जिसको 444 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलते ही बुलेट ट्रेन की स्पीड से ऊपर चढ़ रहा है। यह जीई पावर इंडिया लिमिटेड (GE Power India Ltd) के शेयर है जो बुधवार को बीएसई पर 13 प्रतिशत की तेजी दिखाकर 181 रुपये के लेवल पर पहुच गए है। यह GE Power India शेयर का 52 हफ्ते का हाई है और इसके 52 हफ्ते के लो की बात करे तो यह 97.45 रुपये पर है।
444 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही कंपनी के शेयर दौड़ने लगे
गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन से GE Power India Ltd को 444 करोड़ रुपये का काम मिल है। इसके लिए कंपनी को लेटर ऑफ इंटेन्ट (LOI) मिल चुका है। इस कंपनी को इंजिनीयरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) के आधार पर इंजिनीयरिंग, सप्लाई, एफजीडी सिस्टम के डिजाइन, पैकेजिंग एंड फॉरवर्डींग, इंस्टालेशन, पीजी टेस्टिंग और कमिशनिंग के लिए कान्ट्रैक्ट मिल चुका है। इस वजह से शेयर ने तेजी पकड़ ली है।
ऑर्डर को 30 महीने के अंदर करना है पूरा
GE Power India Ltd को यह ऑर्डर 30 महीने के अंदर पूरा करके देना है। इसकी पूरी किंमत 444 करोड़ रुपये है। पिछले 6 महीने मे कंपनी के शेयर ने अच्छा परफॉरमेंस दिया है। इस दौरान कंपनी के शेयर 43 प्रतिशत ऊपर चढ़ चुके है। GE Power India Ltd के शेयर 2 फरवरी 2023 को 126.80 रुपये के लेवल पर थे, जो अब बढ़कर 2 अगस्त 2023 को बीएसई पर 181 रुपये के लेवल पर पहुच चुके है। कंपनी के मार्केट कैप की बात करे तो 1210 करोड रुपये है।
यह भी पढे:-
- इस शेयर जैसी तेजी कभी नहीं देखी, बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहा रेल्वे का शेयर
- इस छोटे शेयर ने निवेशको को बना दिया मालामाल, एक महीने मे ढाई गुना कर दिया पैसा
- 4 अगस्त को आ रहा है इस कंपनी का IPO, 1000 रुपये के पास होगी लिस्टिंग
- 373 रुपये का शेयर टूटकर 18 रुपये पर आ गया
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।