Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

इस कंपनी को 197 करोड़ का ऑर्डर मीलते ही शेयर ने पकड़ी तेजी, 14 रुपये पर पहुचा भाव

IFL Enterprises Ltd Share Update: शेयर मार्केट में किसी कंपनी के बारेमे पॉजिटिव खबर आए तो शेयर रॉकेट बन जाते है और तेजी के साथ ऊपर चढ़ने लगते है। ऐसेही एक कंपनी IFL Enterprises Ltd को शुक्रवार के दिन 197 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला तो शेयर में 5% का उछाल आया था। इस दिन शेयर के भाव 14.42 रुपये पर पहुचे। एक साल में ही कंपनी के शेयर 74% रिटर्न दिया है और मार्केट कैप 330 करोड़ रुपये का है।

ऑर्डर के बारेमे जानकारी

फाइलिंग के अनुसार IFL Enterprises Ltd को सिद्देश ग्लोबल लिमिटेड के तरफ से 197.79 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में कंपनी को व्हाइट प्रिंटिंग पेपर के लिए 58 GSM, व्हाइट आर्ट पेपर 80 GSM, व्हाइट पेपर 120 GSM, प्लान व्हाइट पेपर रोल 75 GSM, व्हाइट पेपर A4 साइज़ प्री कट नॉन ब्रांडेड 50 GSM देना है।

कंपनी के बारेमे जानकारी

IFL Enterprises Ltd में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 1.21 प्रतिशत है और लोगों के पास 98.79 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। यह कंपनी कपड़ा का एक इंडियन रिटेल विक्रेता है। यह कंपनी कपड़े और इससे संबंधित समान बेचने का काम करता है। इसके साथ ही कंपनी कोटेड, A4, राइटिंग और कॉपीयर पेपर के साथ कागज के प्रोडक्ट बेचने का काम करती है।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment