Ather 450s Price: देश मे बहुत से कंपनिया इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही है और लॉन्च कर रहे है। इनमे से ही एक बेंगलुरू मे स्थित एथर कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450s को अगस्त महीने मे लॉन्च करने वाली है Ather 450s की को 3 अगस्त 2023 को लॉन्च किया जाएगा। अगर आपको भी यह स्कूटर लेनी है तो Ather कंपनी ने ऑफिसियल लॉन्च होने से पहले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू कर डी है। तो चलिए जानते है Ather 450s के बारेमे संपूर्ण जानकारी।
Ather 450s को लॉन्च होने से पहले इसके कुछ खास बाते और फीचर्स के बारेमे जानकारी मिली है। इस Electric Scooter के रेंज का खुलासा हो चुका है और कंपनी ने इसकी टॉप स्पीड का भी खुलासा कर चुकी है।
Ather 450s की बैटरी
बैटरी को लेकर कही सारी मीडिया से पता चला है की Ather 450s Electric Scooter मे नई छोटी 3kWh की बैटरी दि जा सकती है। छोटी बैटरी मतलब कम ड्राइविंग रेंज। इस स्कूटर को एक बार फूल चार्ज करने 115 किमी की रेंज देगी और इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक सकूटर की टॉप स्पीड 90kmph तक मिल जाएगी।
Ather 450s इलेक्ट्रिक स्कूटर की किंमत
अब बात आती है की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कितने किंमत मे लॉन्च होने वाली है। तो हम आपको बता दे को ऑफिसियल वेबसाईट पर दि हुई जानकारी के अनुसार इस स्कूटर की किंमत 1,29,999 रुपये तक है। लेकिन यह सिर्फ Ather 450s इलेक्ट्रिक स्कूटर की इन्ट्रोडक्टरी किंमत है, जो आगे जाकर बढ़ सकती है।
यह भी पढे:-