Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Yamaha FZS के धुल चटाने लॉन्च हुई Pulsur की यह नई बाइक, जबरदस्त फीचर्स और कातिल लुक के साथ मिलता है दमदार इंजन

Bajaj Pulsar N150 Bike Launch: देश में बाइक के मामले मे BAJAJ कंपनी बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। यह कंपनी ज्यादातर रेसिंग बाइक बनाती है, जिसमे सबसे ज्यादा पोपुलर PULSAR सेगमेंट की है। अब हाल ही में बजाज कंपनी ने पलसर सेगमेंट में अपनी नई बाइक Pulsar N150 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस बाइक मे एक नया दमदार इंजन और जबरदस्त फीचर्स भर भरके दिया है।

Bajaj Pulsar N150 का आकर्षक लुक

बजाज की इस नई बाइक के लुक की बात करे तो यह सामने से Bajaj Pulsar N160 जैसी ही दिखाई देती है। इस बाइक को लुक और डिजाइन में लगभग N160 जैसे ही डिजाइन किया है। कंपनी ने इसमे इंजन भी बजाज की पलसर P160 से लिया गया है। यह बाइक N160 का छोटा भी है, जो लगभग उस बाइक जैसे ही है।

मिलते है एक नंबर फीचर्स (Bajaj Pulsar N150 Features)

बजाज की नई बाइक पलसर N150 में फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने बजाज पलसर N160 और P160 इन दोनों बाइक के फीचर्स को Bajaj Pulsar N150 में डाल दिया है। इस बाइक में ओडोमीटर, 2 ट्रिप मीटर, इंजन हीटिंग इन्डिकेटर, साइड स्टैन्ड इन्डिकेटर, फ्यूल गेज मोटर, आदि जैसे फीचर्स इस बाइक में मिलते है।

यह भी पढे:- Tata-Mahindra को टेंशन देने Skoda ला रही है नई इलेक्ट्रिक SUV, किंमत है 13 लाख से भी कम

बजाज पलसर N150 का पावरफूल इंजन

Bajaj Pulsar N150 बाइक के इंजन की बात करे तो इसमे कंपनी ने 149.68cc वाला सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, जो BS6 के साथ आता है। यह इंजन 8500rpm पर 14.5bhp की पावर और 6000rpm पर 13.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आई है, जो 150cc वाली बाइक बाइक से अलग है। माइलेज की बात करे तो यह बाइक 48 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

मिलती है इतनी किंमत में (Bajaj Pulsar N150 Price)

किंमत की बात करे तो Bajaj Pulsar N150 को वैल्यू फॉर मनी बाइक बने इसीलिए कंपनी ने इसको बहुत ही कम किंमत में लॉन्च किया है। यह बाइक भारतीय बाजार मे लगभग 1,17,677 रुपये एक्स शोरूम की किंमत में मिलती है।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment