केले के चिप्स बनाने का व्यवसाय (कच्चा माल, लागत, मुनाफा, मार्केटिंग, मशीन) (Banana Chips Making Business Idea In Hindi)
Banana Chips Making Business: आज हम आपके लिए एक नया बिजनेस आइडिया लेके आए है। जो आप अपने घर से शुरू कर सकते है। केले के चिप्स बनाने का व्यवसाय एक Profitable Business Idea और कम लागत में शुरू होने वाला बिजनेस है। जो आप अपने घर से एक कमरे में शुरू कर सकते है। केले के चिप्स बनाने का बिजनेस आइडिया मैने इसीलिए लाया है की यह एक ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस है साथ में यह बिजनेस खास महिला के लिए बिजनेस आइडिया है। महिलाए यह बिजनेस अपने घर से शुरू कर सकतें है। तो चलिए जानते है Banana Chips Making Business Idea के बारेमे।

केले के चिप्स बनाने का व्यवसाय क्या है (What is Banana Chips Making Business)
केले के चिप्स बनाने के व्यवसाय में चिप्स कच्चे केले का इस्तेमाल करके बनाए जाते है। कच्चे केले को चिप्स कटर की मदत से काटा जाता है और उनको तेल में फ्राई करके इनपर मसाला डालकर तयार किया जाता। चिप्स तयार होने के बाद उनको मार्केट ले जाकर बेचा जाता है। इससे बहुत ज्यादा मुनाफा होता है और लागत भी काम होती है। केले के चिप्स खाने से हमारे शरीर को बहुत फायदा होता है। इसीलिए आप यह बिजनेस को शुरू कर सकते है। केले के चिप्स कैसे बनाते है हम आगे जानेंगे।
केले के चिप्स बनाने का बिजनेस के लिए कच्चा माल (Banana Chips Making Business Raw Materials)
- 50 किलोग्राम चिप्स बनाने के लिए आपको 120 से 150 किलोग्राम कच्चे केले की आवश्यकता होगी। जो आपको 1000 रुपए तक व्होलसल में मिल जायेंगे।
- सोयाबीन का खाद्य तेल
- नमक
- विभिन्न प्रकार के मसाले
- चिप्स पैकेजिंग सामग्री
केले के चिप्स बनाने के लिए मशीन (Banana Chips Making Machine)
केले के चिप्स बनाने के लिए आपको कुछ मशीनों की आवश्यकता होगी। आप चाहे तो बिना मशीन के भी केले के चिप्स बना सकते है। पर उसमे आप एक दिन में ज्यादा प्रोडक्शन नही निकाल सकते है।
- केला छिलने की मशीन (Banana Peeling Machine)। केला छिलने के लिए आप अपने हाथों का इस्तेमाल कर सकते है।
- केले के चिप्स के आकर के काटने की मशीन (Banana Chips Cutter Machine)
- केले के कटे हुए टुकड़ों के तलने मशीन (Banana Chips Fry Machine)। आप चाहे तो एक बड़ी कढ़ाई का इस्तेमाल कर सकते है। मशीन लेने की जरूरत नहीं है।
- पैकेजिंग मशीन
- प्रिंटिंग मशीन
- वजन मापने की मशीन
यहासे से खरीदे मशीन
आपको अगर छोटे लेवल पर यह बिजनेस को शुरू करना है तो आप सिर्फ Banana Chips Cutter Machine को लेकर शुरू कर सकते है। आपको यह सब मशीन Indiamart.com पर उपलब्ध होगी। आपको इस वेबसाइट पर जाकर इन मशीनों के नाम को सर्च करके वहा कॉन्टैक्ट करना है और अच्छेसे जानकारी लेकर इन सभी मशीनों को खरीदना है।
केले के चिप्स बनाने के लिए जमीन और जगह
केले के चिप्स बनाने का बिजनेस छोटे लेवल पर शुरू करने आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता नही होगी। इस बिजनेस के लिए आपको 1000 से 1500 स्क्वायर फूट का एक रूम भी होगा तो आप उस रूम में यह Banana Chips Making Business शुरू कर सकते है।
केले के चिप्स बनाने का तरीका (Banana Chips Making Process)
- सबसे पहले कच्चे केले को पानी से अच्छेसे धो लेना है।
- अब उन केले को केला छिलने की मशीन में डालना है। ताकि सभी केलो के हरे छिलके निकल जाए।
- उसके बाद इनको चिप्स काटने की मशीन से पतले पतले काट लेना है। इन कटे हुए चिप्स की मोटाई 1.8 से 2.4 मिमी तक रख सकते है।
- काटने के बाद इनको सीधा कढ़ाई में या तलने की मशीन में डालना है।
- केले के चिप्स तलने के बाद उनको कढ़ाई से निकाले और किसी टिश्यू पेपर में या उनका तेल सोक सके ऐसे कपड़े में रख दे।
- अब उन तले हुए चिप्स पर अलग अलग फ्लेवर के मसाले और नमक थोड़ा थोड़ा डाल दे। मसाले और नमक का इस्तेमाल ज्यादा न करे।
- चिप्स को हाथो से तोड़के देखे और क्रिस्पी हुए की नही चेक करे।
- अब इनको किलो के हिसाब से पैकिंग मशीन से पैक करे।
- हो गए आपके चिप्स तयार। अब आप इनको मार्केट में जाकर बेच सकते है और मुनाफा कमा सकते है।
केले के चिप्स बनाने का बिजनेस के लिए लाइसेंस (Registration & License)
चिप्स का बिजनेस के लिए आपको सबसे पहले FSSAI का लाइसेंस प्राप्त करना होगा। उसके बाद आपको MSME में अपने बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। जीएसटी के लिए भी रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऐसे कुछ बिजनेस के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होगी।
केले के चिप्स बनाने का बिजनेस शुरू करने में लागत (Banana Chips Making Business Cost)
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आप Chips Cutter मशीन खरीदकर शुरू कर सकते है। इसमें आपको सभी का खर्चा जोडके बोला जाए तो आपको 50,000 रुपए का खर्चा आ सकता है। Chips Cutter मशीन की लागत 25 से 30 हजार रुपए तक आ सकती है और बाकी सामान बचे हुए रुपए में आज जायेंगे। आपको यह बिजनेस 50,000 रुपए का बजट रखकर शुरू करना होगा।
इतना हो सकता है केले के चिप्स बनाने का व्यवसाय में मुनाफा (Chips Making Business Profit)
Banana Chips Making Business में एक किलो का एक पैकेट बनाने की लागत 60 रुपए तक आ सकती है। इसमें आपका इलेक्ट्रिक बिल, गैस, कच्चा माल वगैर सब आया। आप इस एक पैकेट को 80 से 100 रुपए पैकेट के हिसाब से मार्केट में बेच सकते है। अगर एक पैकेट पर 10 रुपए प्रॉफिट पकड़े और आप दिन में 400 पैकेट बेचते है तो आपको दिनके 4,000 रुपए मुनाफा इस बिजनेस से देखने को मिलेगा।
यहा कर सकते है केले के चिप्स की मार्केटिंग
केले के चिप्स की आप अच्छी पैकेजिंग करके ऑनलाइन वेबसाइट पर या आपके एरिया के दुकान में जाकर बेच सकते है। आप अपना खुदका दुकान लगाकर भी चिप्स को बेच सकते है। इनको बेचने के लिए आप पर्यटक स्थल में जाकर बेच सकते है। ऐसी जगह पर इनकी ज्यादा खपत होती है। दक्षिण भारत में केले के चिप्स ज्यादा खाए जाते है।
निष्कर्ष
आज हमने इस ब्लॉग से एक नया और यूनिक बिजनेस आइडिया के बारेमे जाना है। इस ब्लॉग में केले के चिप्स बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे यह जाना है। साथमे इस बिजनेस में लागत कितनी होगी, प्रॉफिट कितना होगा, मार्केटिंग कहा करे, कौनसे लाइसेंस की जरूरत होगी सबके बारेमे जाना है। आपको यह Banana Chips Making Business Idea Hindi कैसा लगा हमे कॉमेंट करके बता सकते है।
FAQ
Que: क्या केले के चिप्स बनाने के मशीन से आलू के चिप्स बना सकतें है?
Ans: हा, आप केले के चिप्स बनाने के मशीन से आलू के चिप्स बना सकते है। दोनो को बनाने की प्रोसेस एक जैसा ही है।
Que: चिप्स बनाने के लिए कोन कौनसे लाइसेंस की आवश्यकता होगी?
Ans: FSSAI लाइसेंस, MSME रजिस्ट्रेशन, जीएसटी रजिस्ट्रेशन।
इन्हे भी पढ़े:-