Zomato Share News: फूड डिलीवर करने वाली सबसे बड़ी कंपनी जोमैटो के शेयर मे 14% का उछाल आया है। जोमैटो कंपनी के बारेमे एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे कंपनी के शेयर रॉकेट बन चुके है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 14 प्रतिशत उछलकर 98.39 रुपये के भाव पर पहुच गए है। गुरवार को Zomato के शेयर 86.22 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। तो चलिए जानते है आखिर जोमैटो के शेयर मे इतनी तेजी क्यू आई और क्या कारण है। कंपनी को लगातार घाटे मे ही चल रही है, फिर भी कंपनी को आज पहली बार प्रॉफ़िट होते दिखा है।
Zomato कंपनी को पहला बार मुनाफा होने से 71% चढ़ा रेवेन्यू
Zomato Share मे पैसे लगाने वाले निवेशको के लिए खुशखबरी है। पहली बार कंपनी को प्रॉफ़िट होने की वजह से शेयर रॉकेट बन चुके है। चालू फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही मे ही कंपनी को 2 करोड रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। वही अगर अप्रैल-जून 2023 तिमाही की बात करे तो Zomato कंपनी ने 70.9 प्रतिशत से बढ़कर 2416 करोड़ रुपये के भाव पर पहुच गया है। पिछले साल में जून तिमाही मे कंपनी को 186 करोड रुपये का घाटा हुआ था, जिसकी वजह से कंपनी का रेवेन्यू 1414 करोड रुपये की ही रह गई थी।
एक्स्पर्ट्स ने दिया कंपनी के शेयर को 130 रुपये तक का टारगेट
सबसे पहले ब्रोकेरेज हाउस नुवामा (Nuvama) की बात करे तो, इसने जोमैटो के शेयर के लिए 110 रुपये तक टारगेट दिया है और मोतीलाल ओसवाल सेक्यूरिटीस ने भी खरीदने के साथ 110 रुपये का टारगेट दिया है।
वही अगर विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफ़रीज की बात करे तो इसने Zomato के शेयरों के लिए 130 रुपये का टारगेट दिया है। इसके साथ ही जेएम फाइनेंशियल का कहना है की जोमैटो का शेयर हमारे लिए एक टॉप पिक मे है।
यह भी पढे:-
- इस कंपनी के शेयर ने दिया 1500% का जबरदस्त रिटर्न, एक महीने कर दिए पैसे डबल
- इस छोटे बैंक का शेयर जा सकता है 60 रुपये पर
- ये कंपनी 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देगी, साथ ही स्टॉक के होंगे 10 टुकड़े
- इस कंपनी के शेयर मे आया भूकंप, अचानक शेयर मे आई गिरावट
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।