Best Netflix Movies: क्या आपको आमिर खान की ‘तलाश’ और तापसी पन्नू की ‘बदला’ मूवी जैसी साइकोलॉजीकल मूवी देखना पसंद है। यानी ऐसी मूवीज जिनमे सस्पेंस भरा हो, जो आपके दिमाग को घूमा देती है। ऐसी मूवीज को देखना आपको पसंद है और घरमें देखना है तो हम आपको आज ऐसी ही कुछ मूवीज में के बारेमे बताने वाले है, जो Netflix पर उपलब्ध है। तो चलाइए जानते है Top 5 Psychological Thriller Movies के बारेमे, जिनको देखना चालू किए तो खत्म होने तक अपनी पलके नहीं झपकाएंगे।
Best Netflix Movies: Top 5 Psychological Thriller Movies
इस लिस्ट में ऐसे 5 साइकोलॉजीकल थ्रिलर मूवीज के बारेमे बताएंगे जिसे देखने के बाद आपका दिमाग हिल जाएगा। खुशी की बात यह है की आप इन फिल्म्स को घरपर बैठकर आराम से देख सकते है। यह सभी Top Psychological Thriller Movies Netfilx पर उपलब्ध है।
#1 तलाश
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तलाश मूवी का आता है। यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी, जिसे रीमा कागती ने लिखा था और डायरेक्ट भी किया था। फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर और रानी मुखर्जी ने लीड रोल किया था। यह फिल्म आप Netflix OTT Platform पर देख सकते है
#2 हसीन दिलरुबा
हसीन दिलरुबा एक बहुत ही अच्छी साइकोलॉजीकल थ्रिलर मूवी है, जिसमे तापसी पन्नू, हर्षवर्धन राणा और विक्रांत मैसी ने लीड रोल प्ले किया था। दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया है। फिल्म की कहानी पती, पत्नी और वो की है, जिसमे वो का कत्ल हो जाता है।
बेटे बहु ने अनुपमा पर लगाया बहुत बड़ा इल्जाम, अब अनुपमा क्या करेगी
#3 बदला
2019 मे रिलीह हुई बदला मूवी एक् मिस्ट्री थ्रिलर मूवी है, जिसका निर्देशक सुजॉय घोस है। इस मूवी में अभिताभ बच्चन और तापसी पन्नू और अमृता सिंह के साथ बहुत से कलाकार शामिल है। फिल्म की कहानी जबरदस्त है।
#4 7 खून माफ
प्रियंका चोपड़ा की बहुत अच्छी थ्रिलर मूवी 7 खून माफ में इरफान खान, नसुरुद्दीन शाह के साथ बहुत से कलाकार शामिल है। इस फिल्म में प्रियंका और उनके 7 पती की कहानी दिखाई गई है।
#5 द गर्ल ऑन द ट्रेन
2021 में रिलीज हुई इस मूवी में रिभू दासगुप्ता के निर्देशन में बनाया गया है। जिसमे परिणिती चोपड़ा अविनाश तिवारी, कीर्ति कुल्हारी और अदिति राव हैदरी जैसे कलाकार शामिल है।
यह भी पढे:-