Best Petrol Model of Tata Nexon: अगर आपको टाटा की Nexon Model कार खरीदनी है, पर आपको यह पता नही है की, टाटा नेक्सन कार की सबसे बेस्ट पेट्रोल मॉडल कार कौनसी है। तो आज हम इस ब्लॉग में यही जानेंगे। जिसमे आप टाटा नेक्सन का टॉप पेट्रोल मॉडल और बेस्ट मॉडल के बारेमे देखेंगे और बेझीजक इस मॉडल को ले सकेंगे। तो चलिए जानते हैं, Best Petrol Model Car Of Tata Nexon In Hindi

टाटा नेक्सन कार के कितने पेट्रोल मॉडल है (How many Petrol models of Tata Nexon are there)
टाटा नेक्सन कार में आपको 4 पेट्रोल मॉडल देखने को मिलेंगे। इन्ही 4 मॉडल Sub-Varients देखने को मिलेंगे इनमे से आपको मैं कुछ मॉडल के नाम बताऊंगा वो टाटा कार के सबसे बेस्ट पेट्रोल मॉडल होंगे। नीचे मैंने मॉडल की लिस्ट दी है।
- Tata Nexon XE Manual
- Tata Nexon XM Manual
- Tata XZ Manual
- Tata Nexon XMA Automatic
- Tata Nexon XZA Automatic
ऊपर दिए गए टाटा के बेस वेरिएंट है। इनके और भी सब वेरिएंट है। आगे जानते है की आपको टाटा नेक्सन की बेस्ट पेट्रोल कार मॉडल कोनसी लेनी चाहिए।
टाटा नेक्सन कार की सबसे बेस्ट पेट्रोल मॉडल कार कौनसी है (Best Petrol Model Car Of Tata Nexon)
तो चलिए इन सभी वेरिएंट में से कौनसी अच्छी बेस्ट कार है इसके बारेमे जानते है।
इन सभी टाटा नेक्सन मॉडल में से सबसे अच्छा मॉडल Tata Nexon XZ+ Manual कार है। यह आपको कम बजेट में सबसे अच्छा मॉडल होगा। टाटा नेक्सन के कार में से यह सबसे अच्छा मॉडल है। यह कार आपको ऑन रोड प्राइस 10 लाख से 12 लाख के बीच में मिल जायेगी। इसमें सेफ्टी फीचर्स के साथ बहुत से फीचर्स दिए है। जिससे आपको प्रीमियम फील करवा सकती है। आगे इस Tata Nexon XZ+ Manual कार के बारेमे जानते है। इसके फीचर्स क्या है, सेफ्टी फीचर्स क्या है।
टाटा नेक्सन सेफ्टी फीचर्स (Tata Nexon Safety Features)
- इस मॉडल में आपको रियर डिफॉगर देखने को मिलेगा जो आपके पीछे के कांच के ऊपर जमा पानी को साफ करेगा।
- इस कार बिल्ड क्वॉलिटी को देखना नही पड़ेगा। इस कार की बिल्ड क्वॉलिटी जबरदस्त है।
- इसमें एक्सीडेंट के वक्त सुरक्षा के लिए फ्रंट में दो एयरबैग आयेंगे।
- इसके साथ ही इसमें रियर वाइपर और वॉशर भी मिलेगा।
- रियर पार्किंग असिटेंट रहेगा।
टाटा नेक्सन एक्सजेड प्लस मैनुअल कार के फीचर्स (Tata Nexon XZ+ Manual Car Features)
- यह कार 17.57किमी/लीटर का माइलेज देती है।
- सिटी में 13 किमी/लीटर का माइलेज देती है।
- यह 5 सीटर कार है, जिसमे 5 लोग आराम से आ सकते हैं। फैमिली के लिए यह बेस्ट कार है।
- इसमें आपको Keyless मतलब बटन वाली चाबी देखने को मिलेगी।
- इस कार में ऑटो एसी का फंक्शन दिया है। जिससे कार में ऑटोमैटिक एसी का टेंपरेचर कंट्रोल होगा।
- ड्राइविंग सीट में आप हाइट एडजस्ट कर सकेंगे।
- गाड़ी के विंडो ऑटोमैटिक डाउन का फंक्शन दिया है।
- हेड्रेस्ट को एडजस्ट कर सकते है।
टाटा नेक्सन स्टाइल स्पेसिफिकेशन
- इस कार में आपको R16 मशीन एलॉय व्हील देखने को मिलेंगे।
- इस मॉडल में थिएटर डिमिंग इंटीरियर लाइट देखने को मिलेगी। जिससे इंटीरियर का लुक देखने में अच्छा होगा।
- वेयरेबल चाबी मिलेगी जो ऑटोमैटिक होगी। जिससे आप कही भी रख सकते है और ले जा सकते है।
- डिजिटल स्क्रीन पर आपको बहुत सी वार्निंग शो करेगी।