Best Stock To Buy: शेयर हो तो ऐसा, जो कम समय मे बहुत अच्छा मुनाफा बना के दे। E2E Network Ltd के शेयर पिछले एक हफ्ते से रिकार्डतोड़ प्रदर्शन दिखाया है। जहा शेयर मार्केट मे बड़ी बड़ी कंपनियों मे गिरावट दिखाई दे रही है, वही छोटी कंपनियां जबरदस्त रिटर्न दे रही है। पिछले 5 दिनों की बात करे तो E2E Network Ltd के शेयर ने अपने निवेशकों को 53.24 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
कंपनी के शेयर की बात करे तो E2E Network Ltd के शेयर एनएसई पर 17 जुलाई 2023 को 169.60 रुपये पर थे, जो अब बढ़कर सिर्फ 5 दिनों मे 259.90 रुपये पर चढ़ चुके है। पांच दिन पहले जिन निवेशकों ने 1 लाख रुपये लगाए होंगे उनके अब 1 लाख के 1.53 लाख रुपये बन चुके होंगे।
पिछले एक हफ्ते की बात करे तो E2E Network Ltd कंपनी के शेयर ने 56 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 13 अप्रैल 2022 से इस शेयर ने 116.40 रुपये का मुनाफा हर एक शेयर पर दिया है। इस समय मे शेयर ने 81 प्रतीशत का रिटर्न दिया है।
कंपनी के शेयर के 52 हफ्ते का लेवल की बात करे तो 278.15 रुपये पर है और इसके 52 हफ्ते की लो के बात करे तो 164.05 रुपये है। पिछले एक साल मे इस शेयर ने 74 प्रतीशत का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।
यह भी पढे:-
- इस कंपनी का शेयर 11 रुपये से बढ़कर 171 रुपये पर आ गया, 1 साल मे दिया 1362% का तगड़ा रिटर्न
- Suzlon Energy के शेयरों ने लगा दिया 5% का अपर सर्किट, इस दिग्गज निवेशक ने लगाया 13 करोड़ बड़ा दाव
- यह है भारत की 5 सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, जानिए किंमत और फीचर्स
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।