Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

यह है भारत मे घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह | Best Tourist Places In India

घूमना फिरना किसको पसंद नहीं है, खाली वक्त मिले की लोग नई नई जगह घूमने फिरने जाते है। पर कही लोगो को यह भी समस्या होती है की हम नई जगह कैसे ढूँढे और घूमने जाए। तो आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। मैंने आपके लिए भारत मे घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह कोनसी है यह बताने वाला हु, जहापर आप घूमने मे भरपूर आनंद ले सकते है। हमारा भारत एक बहुत ही सुंदर देश है जिसमे बहुत सी सुंदर जगह है, जहा हम घूम फिर सकते है। तो चलिए जानते है Best Tourist Places In India In Hindi

भारत मे घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह | Best Tourist Places In India

भारत मे घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह (Best Tourist Places In India)

भारत मे बहुत ही सुंदर देश है। जहापर बहुत ही सुंदर सुंदर और रोमांचक जगह है, जो आप देखकर बेहत खुश हो जाएंगे। कही कही तो हिल्स स्टेशन है और कही जगह रहस्य से भरे हुए जगह, जहापर भूतों की भी कहानी बहुत फेमस है। मैं आपको ऐसेही कुछ जगह के बारेमे बताने वाला हु, जहापर आप अपनी छुट्टिया मना सकते है

भारत मे घूमने की ठंडी जगह कुल्लू और मनाली

Best Tourist Places In India कुल्लू और मनाली यह हिमाचल प्रदेश राज्य के प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। जहापर हर व्यक्ति का घूमने जाने का सपना होता है। यह दोनों जगह भारत मे घुमन की पर्यटन स्थल की सूची मे से स्थान इनका ही है। कुल्लू घाटियों, सुरम्य स्थल, और मंदिरों के लिए बहुत प्रसिद्ध है और मनाली नदी, पहाड़, और साहसिक गतिविधि के लिए बहुत ज्यादा फेमस है। यहा हर साल लोग घूमने आते है। भारत के भी बहुत लोग आते है और विदेश से भी यह लोग घूमने आते है। इन जगह पर लोग अपने छुट्टियों का आनंद लेते है। यह हिल स्टेशन बहुत बड़े बर्फ और देवदार वृक्ष के घने जंगल से घिरा हुआ है। जिसकी वजह से यह बहुत सुंदर और आकर्षित दिखाई देता है।

कुल्लू मनाली मे घूमने की जगह मे से आप रोहतांग दर्रा, मणिकरण साहब, सोलंग घाटी, कसोल, हम्पटा दर्रा, पार्वती घाटी, भृगु झील, ओल्ड मनाली, यह सब देख सकते है। यहा आप किसी भी समय घूमने जा सकते है पर यहा हर व्यक्त पर्यटकों का मेला नहीं लगता है। इसीलिए आप दिसंबर से मार्च, अप्रैल से जून और जुलाई से नवंबर के बीच जा सकते है।

Book Hotels Online: MakeMyTrip

भारत मे घूमने की जगह जयपुर

जयपुर गर्म जगह के लिए बहुत प्रसिद्ध है। इसीलिए अगर आप जयपुर मे घूमने जाने की सोच रहे है तो ऑक्टोबर से फरवरी का महिना आपके लिए बहुत अच्छा है। इस वक्त यहा का मौसम ठंडा होता है। जयपुर एक बहुत ही सुंदर और प्रसिद्ध घूमने की जगह मे से एक है जहा पर्यटक हर साल घूमने आते है। जयपुर मे आप हवा महल, सिटी पैलिस, नाहरगढ़ किल्ला, जयगढ़ किल्ला, जंतर मंतर, जल महल, पिंक सिटी बाजार, अल्बर्ट हॉल म्यूज़ीअम, गलताजी, बिरला मंदिर जैसी बहुत सी जगह पर घूम फिर सकते है।

भारत मे घूमने की प्रसिद्ध जगह गोवा

गोवा भारत की सबसे खूबसूरत और प्रसिद्ध जगह मे से एक है। जहापर पर्यटकों की भीड़ लगी होती है। यह जगह समुद्र तट, किले और बाजरों के लिए बहुत प्रसिद्ध है। यहा पर भारत और अन्य देश के भी लोग लाखों करोड़ों की संख्या मे आते है। यहा आकार मौज मस्ती और नाइट लाइफ का इन्जॉय करते है। गोवा मे लोग ठंड के मौसम मे ज्यादा जाना पसंद करते है। यह बागा बीच, पालोलम बीच, कोलवा बीच और दूध सागर वाटरफाल बहुत ज्यादा प्रसिद्ध जगह है, जहा पर्यटकों की भीड़ होती है।

भारत की खूबसूरत जगह मैसूर

चारों और से पहाड़ों से घीरा हुआ मैसूर एक बहुत ही सुंदर और रोमांचक जगह है जहा पर्यटकों की भीड़ लागि होती है। उत्तराखंड मे बसा हुआ यह एक सुंदर शहर है, जिसको उत्तराखंड की रानी भी कहा जाता है। यहा गर्मियों मे मौसम सुनहरा होता है। हर साल यहा लाखों पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है। मैसूर मे घूमने की जगह गन हिल, मैसूर लैक, धनोलटी, लाल टिब्बा, मैसूर एडवेंचर पार्क, हम्पी वैली इन जगह पर आप घूमने जा सकते है।

भारत मे घूमने की जगह ऊटी

ऊटी दक्षिण भारत मे सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन मे से एक है। यह जगह ठंडी जगह मे से एक है, जहा चाय के बागान रोज गार्डन के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। आप अगर शांत वातावरण मे घूमना चाहते है तो ऊटी आपके लिए बहुत अच्छी जगह है। यह चारों तरफ हरियाली और शांत जगह देखने को मिलेगी।

FAQ

Que: जयपुर मे घूमने का सही समय कोनसा है?

Ans: जयपुर एक गर्म शहर है इसीलिए यह ऑक्टोबर से लेकर फरवरी के महीने के बीच कभी भी जा सकते है।

Que: ठंड के मौसम मे कहा घूमने जाए?

Ans: ठंड के मौसम मे आप जयपुर, मनाली गोवा, हिल स्टेशन जैसी जगह पर घूमने जा सकते है।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment