पिछले 2-3 सालों को के मुकाबले 2023 वा साल बॉलीवुड के लिए बहुत अच्छा है लग रहा। इस साल पठान मूवी ने तगड़ी कमाई करके फिल्म को ब्लाक्बस्टर साबित्त किया और उसके बाद रिलीज हुई रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की स्टारर फिल्म तू झूठी मई मक्कार ने भी अच्छी कमाई की है। उसके बाद अब बॉलीवुड के फेमस स्टार अजय देवगन और तब्बू की नई फिल्म भोला जल्द ही सिनेमाघरों मे रिलीज होनेवाली है। इस फिल्म मे रिलीज करने के पहले ही करोड़ों मे एडवांस बुकिंग की है, इसीलिए लगता है द्रुश्यम 2 के बाद भोला भी हिट होने को तयार है।

भोला की करीब एक करोड़ की हो चुकी है एडवांस बुकिंग…..
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भोला मूवी प्री-टिकट बुकिंग 50 हजार से ज्यादा हो चुकी है। Sacniik के रिपोर्ट के मुताबिक भोला मूवी ने अभितक एक करोड़ की कमाई की है और यह कमाई सिर्फ एडवांस टिकट बुकिंग से ही हुई है। साथ ही मे यह संख्या बढ़ती भी जा रही है और प्री बुकिंग चालू है। इसके साथ इसमे यह भी एक खास बात है की यह फिल्म 2डी के साथ 3डी मे देखने को मिलेगा। 3डी की टिकट नॉर्मल टिकट से थोड़े ज्यादा महेंगे रह सकते है।