Bholaa Release Date 2023: अजय देवगन की अपकमिंग मूवी ‘भोला’ का ट्रैलर ऑफिसियली रिलीज हो चुका है और वही से इस फिल्म के रिलीज की तारीख पता चली है। जल्द ही यह फिल्म सिनेमाघरों मे रिलीज हो जाएगी। भोला मूवी का ट्रैलर रिलीज होते ही लोगों ने ट्रैलर की बहुत तारीफ की है। अजय देवगन का इस फिल्म मे खूंखार लुक देखने को मिलेगा, जिसमे अजय अपने बेटी को बचाते हुए नजर आएंगे। तो चलिए जानते Bholaa Movie Release Date In Hindi, Cast, Trailer के बारेमे।

इस दिन होगी रिलीज (Bholaa Release Date)
Bholaa Movie Release Date 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों मे रिलीज किया जाएगा। अजय देवगन क्व चहिते इस मूवी रिलीज होने का इंतज़ार काफी दिनों से कर रहे है। Bholaa Movie मे अजय देवगन के साथ तब्बू, संजय मिश्रा, दीपक दोबरियाल, और गजराज जैसे कलाकार है। इस फिल्म का आनंद रिलीज होने बा देखने मे आएगा।
Bholaa Trailer Release Date
इस फिल्म का ट्रैलर काफी अच्छा बनाया गया है, जिसको देखकर फँस ने बहुत तारीफ की है. ट्रैलर रिलीज होते ही इसपर यूट्यूब मे अबतक 38 मिलियन से भी ज्यादा व्यू आए है।
भोला की रोमांचक कहानी (Bholaa Movie Story In Hindi)
भोला मूवी एक एक्शन और रोमांच से भरी हुई है, इसमे अजय देवगन अपने बेटी को दुश्मनों से बचाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म मे अजय देवगन माथे मे भस्म लगाकर दुश्मनों का सर्वनाश करते हुए नजर आएंगे। तब्बू इस फिल्म मे पुलिस का किरदार करते हुए नजर आएगी। इस फिल्म का ट्रैलर काफी अच्छा है, इसीलिए मूवी देखोगे तो आपको काफी मज्या आने वाला है। इसीलिए मूवी रिलीज होने के बाद आप इस फिल्म को सीनेमाघरों जाकर देख सकते है.
भोला मूवी के कलाकार (Bholaa Movie Cast)
इस फिल्म मे अजय देवगन के साथ तब्बू, रानी लक्ष्मी, दीपक डॉब्रीयल, विनीत कुमार, संजय मिश्रा जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही इस फिल्म के निर्देशक भी अजय देवगन ही है, जो एक बेहतरीन ऐक्टर के साथ ही निर्देशक भी है।
FAQ
Que: Bholaa Release Date क्या है?
Ans: भोला मूवी 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों मे रिलीज होने वाली है।
Que: भोला मूवी के निर्देशक कोन है?
Ans: अजय देवगन
Que: Bholaa Movie Budget कितना है?
Ans: रिपोर्ट के मुताबिक इस भोला फिल्म का कुल बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है।
Que: भोला मूवी के प्रोडूसर कोन है?
Ans: अजय देवगन, भूषण कुमार, एस आर प्रभु, शीभाशीश सरकार
Que: Bholaa Movie IMDB Rating कितनी मिली है?
Ans: पता नहीं