Bhola Movie: अजय देवगन की नई फिल्म भोला के रिलीज होने का इंतजार लोग बहुत दिनों से कर रहे है और जैसे ही यह फिल्म राम नवमी के दिन रिलीज हुई तो लोगों ने पहले ही दिन बरसाया बहुत प्यार। सोशल मीडिया पर भोला फिल्म की तारीफ की बारिश हुई है। भोला मूवी अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्मों मे से एक है। जिसको ट्विटर पर पहले दिन ही बहुत से तारीफ़ की गई है। फिल्म तमिल की फिल्म कैथी की रीमेक है।
भोला मूवी हुई पहले ही दिन पाइरेसी की शिकार
एक तरफ भोला मूवी की तारीफ हुई और दूसरी तरफ पहले ही दिन हुई मूवी पाइरेसी की शिकार। भोला मूवी रिलीज होते ही तमिलरॉकर्ष, फिल्मीजिला, मूवीरूल्स जैसी पाइरसी वेबसाईट पर हुई लॉन्च। जैसे ही अजय देवगन को इसके बारेमे पता तो उन्होंने अपने ट्विटर हैन्डल पर ट्वीट किया की ‘पाइरसी करके शैतान मॅट बनो टिकट खरीदकर मूवी देखने वाले चट्टान बनो!’
फिल्म मे अजय देवगन के डाइअलॉग, एक्शन और मूवी की स्टोरी लोगों को काफी पसंद आई और बहुत सारा मूवी मे अपना प्यार बरसाया। देखिए कुछ ट्वीट