Big Boss OTT 2 Winner: जैसे जैसे बिग बॉस ओटीटी 2 का अंतिम नतीजे का समय नजदीक आ रहा है, लोगों की उत्सुकता चरम पर पहुच गई है। लोग अपने पसंदीदा प्रतियोगी पर वोटों की बारिश कर रहे है। अब सबके मन एक ही सवाल आ रहा है की अब “बिग बॉस ओटीटी 2 का कौन होगा विजेता?” विजेता की घोषणा 14 अगस्त 2023 को की जानेवाली है। इसमे सभी प्रतियोगी पर वोटों की बारिश हो रही है।
Big Boss OTT 2 का सफर
बिग बॉस ओटीटी 2 सीजन में बहुत से चैलेंज और भावनात्मक मंदी सबकुछ इसके सफर मे दिखाया गया है। सीजन 2 की यात्रा आसान नहीं थी। यहा सभीने अपने किरदार अच्छेसे निभाए है और बिग बॉस मे टीके कुछ छोड़के गए।
Big Boss OTT 2 वोटिंग 2023
अब बिग बॉस 2 सीजन का विजेता कौन होगा यह पावर अब दर्शकों के हाथ मे है। दर्शक चाहे तो अब किसीको भी जीता सकते है। दर्शक अपने पसंदीदा प्रतियोगी को वोट करके उनको बिग बॉस का विनर बना सकते है। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता खिताब के लिए 5 प्रतियोगी के बीच भयंकर कॉमपीटीशन होने वाला है।
Big Boss OTT 2 Winner 2023
बिग बॉस सीजन 2 के विजेता की घोषणा इसके ग्रांड फिनाले एपिसोड मे की जाएगी। जिसमे विजेता को नकद रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसमे 25 लाख रुपये नकद, एक विजेता ट्रॉफी और जीवन भर किराने का सामान दिया जाएगा।
यह भी पढे:-