टीवी का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बिग बॉस 17 सीजन शुरू हो चुका है और इसमे सबसे ज्यादा चर्चा में अंकिता लोखंडे है, जो एक काफी पॉपुलर एक्ट्रेस है। बिग बॉस में वह टीवी एक्ट्रेस है इसीलिए चर्चा मे नहीं है बल्कि उनके पती विक्की जैन के रिश्ते के बीच दरार देखने को मिल रही है। इस दौरान अंकिता इस शो में सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिश्ता टूटने की वजह बताई है। उन्होंने बताया की उनका रिश्ता किस वजह से टूट था, जो वह मुनव्वर फारुकी को बताते हुए नजर आई।
अभी आया नया एपिसोड में अंकिता ने अपने रिश्ते टूटने का राज बताया है और कहा की वह सुशांत के साथ कही सालों से रिलेशनशीप में थी। लेकीन बादमे एक वाट ऐसा आता है की सब खत्म हो जाता है। उनको अपने रिश्ते टूटने की वजह भी नहीं पता चली और ब्रेकअप हो गया। अंकिता ने बताया की ‘उसका जना एक अलग चीज थी’। इसके बाद वह टूट गई थी और उसके मा-बाप भी टूट चुके थे।
मुनव्वर ने और एक प्रश्न पूछा जब सुशांत का निधन हुआ था तो अंकिता को काफी ट्रोल किया गया था। फिर उन्होंने सामने आकार कहा की ‘मै इसमे इनवॉल्व नहीं थी, फिर मै खड़ी हुई क्योंकि लोग जाने की सुशांत कौन था’। जब उनका रिश्ता टूटा तब लोगों ने ट्रोल नहीं किया था, तब कहा गए थे, ऐसे बताया। उन्होंने वह दौर अकेला गुजारा है और इसके अलावा उनको ब्रेक अप की वजह से भी पता नहीं चली थी, जिसके वजह से वह पूरी ब्लैंक हुई थी। एक रात में उनकी पूरी लाइफ बदल गई थी।
मुनव्वर ने फिरसे एक सवाल किया की तुम दोनों के बीच कोई झगड़ा या लढाई हुई थी? तो अंकिता ने बताया की जब आप ऊपर चढ़ रहे होते है और अपना कारियर में आगे बढ़ रहे होते तो इसके साथ ही 10 लोग कान भरने लगने जाते है। जो भी हुआ पता नहीं चला, लेकीन अंकिता ने सुशांत का पर्सनल मैटर समझके उनको रोका नहीं।
सुशांत और अंकिता के प्यार की शुरुवात टीवी की फेमस सीरियल पवित्र रिश्ता से हुई थी, जिसमे वह एक दूसरे से मिले और उनके बीच प्यार शुरू हुआ था। उनका रिलेशनशीप काही सालों तक चला था और उन्होंने शादी करने की घोषणा भी कर दी थी। लेकीन बादमे अचानक ही ब्रेकउप हुआ। उसके बाद सुशांत ने ट्विटर पर अपने रिश्ते का ब्रेकअप की घोषणा की और अंकिता इसके बाद काफी डिप्रेशन में चली गई थी। इस वक्त उनको विक्की जैन ने संभाला और इन दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई।
यह भी पढे:-