Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का विजेता और फेमस यूट्यूबर ‘एल्विश यादव’ इं दिनों खूब चर्चा में है। यह पहले ऐसे वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी है, जिन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी और 25 लाख रुपये की राशि का पुरस्कार लिया है। इसके साथ ही इनके फैंस कह रहे है की पूरा सिस्टम हैंग कर दिया है। एल्विश ने भी साबित कर दिया है की अगर इच्छाशक्ति मजबूत हो और आत्मविश्वास हो तो सफलता जरूर मिल सकती है।
वही दूसरी ओर एल्विश यादव के शो विजेता होने का बाद उनका एक विडिओ बहुत वाइरल हो रहा है, जिसमे दावा कर रहे है की आखिर के 15 में ही लोगों ने उनको वोट करके जितया है। जिसमे उनको 15 मिनट के अंडर 280 मिलियन वोट मिलने का दावा किया है। इसका मतलब लगभग 28 करोड वोट सिर्फ 15 मिनट के अंडर मिले है।
Bigg Boss OTT 2 विजेता एल्विश यादव के वाइरल विडिओ मे कहते नजर आ रहे है की वो काले रंग के पोशाक में तेजी से दौड़ने कह रहे है। इस वक्त यह भी कहते है की जियो सिनेमा ने उन्हे ऑफिसियली बताया है की आखिर के 15 मिनट में ही उनको 280 मिलियन मतलब लगभग 28 करोड वोट मिले है।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा की उन्होंने गलत समझा होगा, शायद 2.80 मिलियन होगा। वही दूसरे ने कमेन्ट मे कहा की यह 66 लाख इंसान देख रहे है, तो 28 करोड कहा देखेंगे? और एक जन ने कहा की “दिन का मजाक”। एक यूजर ने कमेंट्स करके कहा की, “यह अहसास रोंगटे खड़े कर देने वाला है।”
यह भी पढे:-