Big Boss Season 17 Show: टीवी का सबसे ज्यादा फेमस रियलिटी शो बिग बॉस का 17 वा सीजन जल्दी देखने को मिल सकता है। इसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस सीजन मे कोनसे कलाकार रहेंगे इसका बारेमे फैंस के बीच काफी ज्यादा एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। इस 17 वे सीजन में कही सारे यूट्यूबर और टीवी के फेमस कलाकार के नाम सामने आ रहे है। इसमे एक ऐसा यूट्यूबर भी है जो एल्विश यादव और अभिषेक चव्हाण को भी मात देता है। तो चलिए जानते है इसके बारेमे।
यह यूट्यूबर कर सकता है Big Boss 17 में एंट्री
वैसे देखा जाए तो बहुत से फेमस यूट्यूबर के नाम बिग बॉस 17 सीजन के लिए लिए जा रहे है। बिग बॉस से जुड़ी हुई अपडेट और एक फैन पेज के मुताबिक Big Boss 17 में फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक देखने को मिल सकते है। इनके बीच बिग बॉस 17 सीजन को लेकर बातचीत चल रही है। यह 17 वे सीजन मे नजर आ सकते है। लेकिन शो के तरफ से कोई भी ऑफिसियली घोषणा नहीं हुई है।
यह यूट्यूबर 2 बीवियों की वजह से है फेमस
फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की बात करे तो यह बहुत बड़े यूट्यूबर है, जिनके पायल मलिक और कृतिका मलिक नाम के दो बीविया है। यह अपनेदो बीवियों की वजह से काफी ज्यादा प्रसिद्ध हुए है। अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है और इनका पहले से ही एक बेटा चिरायु मलिक है। उनकी दूसरी बीवी कृतिका मलिक को एक बेटा है। इसके साथ ही एक खबर आई थी की अरमान मलिक अब पांचवे बच्चे के पिता बनने जा रहे है।
यह भी पढे:-