Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Bonus Share: 2 साल में 3000% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न, अब देने जा रही 1 पर 2 बोनस शेयर, जानिए रिकार्ड डेट

Bonus Share: भारतीय शेयर बाजार में ऐसी बहुत सी कंपनीया है जो अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देते है और साथमे बोनस शेयर भी देते है। ऐसे ही एक मल्टीबैगर कंपनी जेनसॉल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) ने अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। जिसमे कंपनी 2:1 रेशीयो के हिसाब से अपने योग्य निवेशकों को बोनस शेयर देगी। हालाकी कंपनी ने इसकी रिकार्ड डेट की अबतक घोषणा नहीं की है। इसके साथ ही खुशी यह बात है की, पिछले दो सालों में जेनसॉल इंजीनियरिंग 3000 प्रतिशत से भी ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

1 लाख के बना दिए 32 लाख रुपये

बात करे जेनसॉल इंजीनियरिंग के शेयर की तो यह बीएसई पर 17 सितंबर 2021 को 63 रुपये के भाव पर थे, जो अब उछलकर 7 सितंबर 2023 को बीएसई पर 2018.05 रुपये के लेवल पर पहुच गए है। इस दौरान जेनसॉल इंजीनियरिंग के शेयरों ने अपने पोजिशनल निवेशकों को 3030 प्रतिशत का छप्परफाड़ रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में दो साल पहले 1 लाख भी लगा दिए होते तो अब उनकी वैल्यू वर्तमान में 32.03 लाख रुपये बन जाती।

6 महीने में दिया 127 प्रतिशत का रिटर्न

जेनसॉल इंजीनियरिंग का शेयर ने अच्छा परफॉरमेंस दिखाया है और तगड़े रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल करता आ रहा है। पिछले 6 महीने में जेनसॉल इंजीनियरिंग के शेयर ने 127 प्रतिशत का रिटर्न देकर निवेशकों को खुश कर दिया है। 8 मार्च 2023 को कंपनी के शेयर बीएसई पर 884.05 रुपये पर थे, जो अब बढ़कर 7 सितंबर 2023 को बीएसई पर 2018.05 रुपये पर पहुच गए है।

वही इस चालू वर्ष की बात करे तो जेनसॉल इंजीनियरिंग के शेयरों ने 98 प्रतिशत का उछाल देखने को मिल है। जेनसॉल इंजीनियरिंग के शेयर के 52 हफ्ते की हाई की बात करे तो यह 2119.45 रुपये पर है और इसके 52 हफ्ते के लो की बात करे तो 797.05 रुपये पर है।

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment