Bonus Share: आज हम आपको ऐसे कंपनी के बारेमे बताने वाले है जो सिर्फ एक महीने मे ही 39% उछाल के साथ ऊपर चढ़ गया है। अब ये कंपनी देने जा रही है बोनस शेयर। हम बात कर रहे है लैंसर कंटेनर लाइंस (Lancer Container Lines Ltd) की जिसकी अगले हफ्ते बोर्ड मीटिंग होने वाली है, जिसमे कंपनी बोनस शेयर देने का ऐलान कर सकती है और रिकार्ड डेट का भी ऐलान कर सकती है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर ने 0.49 की तेजी के साथ 203.40 रुपये के लेवल पर पहुच गए है।
इसक्से पहले भी कंपनी दे चुकी है 2 बार बोनस शेयर
इसके पहले भी Lancer Container Lines कंपनी ने अपने निवेशकों को 2 बार बोनस शेयर दे चुकी है। कंपनी ने जनवरी 2018 मे और जनवरी 2021 मे अपने निवेशकों को बोनस शेयर दे चुकी है। कंपनी ने अपने योग्य निवेशकों को 2018 मे 5 शेयर पर 3 बोनस शेयर दिया था। बाद मे 2021 मे एक शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए थे। अब देखते है की इस बार कंपनी अपने निवेशकों को कितने बोनस शेयर देने वाली है।
कंपनी के शेयर (Lancer Container Lines Ltd)
कंपनी के शेयर की बात करे तो पिछले एक साल मे Lancer Container Lines कंपनी के शेयर ने 60 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। वही 6 महीने की बात करे तो 19 प्रतिशत की तेजी के साथ ऊपर चढ़ा है। अब यह शेयर पिछले एक महीने मे ही 39 प्रतिशत ऊपर चढ़ चुका है
यह भी पढे:-
- टायर बनाने वाली कंपनी का शेयर एक दिन मे 5000 रुपये चढ़ा
- टाटा का नाम जुडते ही इस छोटे कंपनी के शेयर ने पकड़ी बुलेट ट्रेन की रफ्तार
- इस एक खास खबर की वजह से Zomato के शेयर बने रॉकेट
- इस कंपनी के शेयर ने दिया 1500% का जबरदस्त रिटर्न, एक महीने कर दिए पैसे डबल
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।