Bonus Share: आज हम आपको ऐसे कंपनी के बारेमे बताने वाले है, जिसमे पिछले एक साल मे 523 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है और अब कंपनी 1 पर 1 बोनस शेयर देने का ऐलान कर चुकी है। हम बात कर रहे है इंडो यूएस बायोटेक लिमिटेड (Indo US Bio Tech) के शेयर के बारेमे, जिसके शेयरों मे तेजी चल रही है। कंपनी अब 1:1 रेशीयो से अपने निवेशकों को शेयर देने का ऐलान की है। इसके पहले भी कंपनी ने दो बार अपने निवेशकों को बोनस शेयर दिया है।
कंपनी ने इस दिन रखी बोनस शेयर की रिकार्ड डेट
एग्रीकल्चर सीड कंपनी इंडो यूएस बायोटेक लिमिटेड ने बोनस शेयर देने की रिकार्ड डेट पहले 25 अगस्त 2023 को शूकवार को फिक्स की थी। लेकिन अब कंपनी इस डेट को आगे बढ़ाकर 29 अगस्त 2023 को कर दी है। इसके पहले इंडो यूएस बायोटेक लिमिटेड ने अप्रैल 2019 में 1:4 रेशीयो से बोनस शेयर दिया था और उसके बाद नवंबर 2021 में 1:5 रेशीयो के हिसाब से बोनस शेयर दिए थे। अब कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 1:1 रेशीयो से बोनस शेयर देने जा रही है।
कंपनी के शेयरों में आया 1 साल में 523% का उछाल
इंडो यूएस बायोटेक लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में अच्छा पेरफ़ॉर्मेंस दिखाया है। 30 अगस्त 2022 को कंपनी के शेयर बीएसई पर 88.20 रुपये पर थे, जो अब बढ़ाकर 24 अगस्त 2023 को बीएसई पर 550 रुपये पर पहुच चुके है। इस दौरान इंडो यूएस बायोटेक लिमिटेड के शेयरों ने 523 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया है। वही अगर पिछले 2 साल की बात करे तो इस शेयर ने 880 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस साल की बात करे तो अबतक कंपनी के शेयर मे 267 प्रतिशत की तेजी आई है।
यह भी पढे:-
- इस कंपनी के शेयर ने दिया 1000% का रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल
- 62 रुपये चढ़कर 657 रुपये पहुच गया स्टील कंपनी का शेयर
- बुलेट ट्रेन की स्पीड पकड़ ली अडानी के शेयर ने
- 42 रुपये शेयर वाली कंपनी देने जा रही है 1 पर 1 बोनस शेयर
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।