Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Bonus Share Update: ये छोटी कंपनी देने जा रही 1 पर 1 बोनस शेयर, रिकार्ड डेट सुनकर रॉकेट बन गए शेयर

Bonus Share Update: शेयर मार्केट में जब कोई कंपनी बोनस शेयर देती है तो निवेशकों के शेयर डबल या ट्रिपल हो जाते है। ऐसे ही एक स्माल कैप कंपनी सनराइज इफिशिएन्ट मार्केटिंग ने अपने निवेशकों को 1:1 रेशीयो के हिसाब से बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। यानि की कंपनी अपने योग्य निवेशकों 1 शेयर के बदले 1 शेयर देने की घोषणा की है। सनराइज इफिशिएन्ट मार्केटिंग ने बोनस शेयर देने की रिकार्ड डेट 8 सितंबर 2023 यानि आज शुक्रवार को राखी है, जिसके बाद कंपनी के शेयर रॉकेट की तरह ऊपर चढ़ रहे है।

17% से भी अधिक आई शेयरों में तेजी

सनराइज इफिशिएन्ट मार्केटिंग कंपनी के बोनस शेयर के रिकार्ड डेट के दिन ही शेयर 17 प्रतिशत ऊपर चढ़ गए है और 125.95 रुपये के लेवल पर पहुच गए है। पिछले एक साल के दौरान सनराइज इफिशिएन्ट मार्केटिंग के शेयर ने अच्छा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर बीएसई पर 8 सितंबर 2022 को 68.40 रुपये पर थे, जो अब बढ़कर 8 सितंबर 2023 को 125.95 रुपये ले लेवल पर पहुचे। कंपनी के शेयर के 52 हफ्ते के हाई की बात करे तो यह 155 रुपये पर है और 52 हफ्ते के लो की बात करे तो यह 54.50 रुपये पर है।

मार्च तिमाही में 6 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

सनराइज इफिशिएन्ट मार्केटिंग कंपनी के प्रॉफ़िट की बात करे तो मार्च 2023 की तिमाही में 6.59 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा किया है। टोटल इनकम की बात करे तो कंपनी ने मार्च तिमाही में 61.37 करोड़ रुपये कमाए है। सनराइज इफिशिएन्ट मार्केटिंग यह एक स्माल कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 123 करोड़ रुपये के करीब है। प्रमोटर की हिस्सेदारी 72.40 प्रतिशत है और पब्लिक के पास 27.60 प्रतिशत की शेयरहोल्डिंग है।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment