दोस्तों इस साल की दिवाली त्योहार को कुछ दिन ही बाकी है। अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे है तो मार्केट में कही सारे कंपनियां की गाड़िया उपलब्ध है। ऐसे में काम बजट में Tata Tiago EV सबसे सस्ती मिल रही है। यह टाटा के तरफ से आने वाली सबसे सस्ती ईवी है, जिसको काफी लोगों द्वारा पसंद किया है। तो चलिए जानते है इसके ऑफर के बारेमे।
Tata Tiago Electric Vehicle
मार्केट में देखा जाए तो टाटा के ही बहुत से ईवी में ऑप्शन उपलब्ध है। जिसमे कही सारे आधुनिक फीचर्स को भर भरके दिया है। ऐसी ही टाटा की टियागो ईवी में दिए है। इस गाड़ी मे दो बैटरी पैक देखने को मिलते है। एक 19.2kWh और एक 24kWh वाला मिलता है।
250 किमी की मिलती है रेंज
इस कार के बेस वेरिएंट में एक बार फूल चार्ज करने पर 250 किमी की जबरदस्त रेंज देखने को मिलती है और टॉप वेरिएंट 315 किमी की रेंज देता है। यह दो बैटरी पैक वेरिएंट्स के साथ आती है। जिसको DC फास्ट चार्जर से 0 से 80 प्रतिशत होने के लिए मात्र 57 मिनट का समय लगता है।
यह है बढ़िया ईएमआई प्लान
इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की शुरुवाती किंमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है और 12.04 लाख रुपये तक जाती है। अगर आप ईएमआई पर इस कार को लेना चाहते है तो इसके लिए आपको लगभग 2,04,099 रुपये का डाउनपेमेंट करना पड़ेगा। उसके बाद आपको महीने की 16,617 रुपये किश्त देनी पड़ेगी।
यह भी पढे:-
- सिंगल चार्ज पर 315KM की धांसू रेंज देती है Tata की यह EV
- अगले महीने आ रही Honda Activa Electric Scooter, मिलेगी 280KM की जबरदस्त रेंज
- MG की यह इलेक्ट्रिक कार 2.30 लाख रुपये हुई सस्ती, सिंगल चार्ज में 461KM की देती है रेंज
- टोयोटो Fortuner के पसीने छुड़ाने आ रही है निस्सान की भौकाली कार
- ओला के छक्के छुड़ाने आई यह भौकाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, देती है 130KM रेंज