BSNL Recharge Plan: भारतीय टेलिकॉम कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हुए दिख रही है। सभी अपने अपने जबरदस्त प्रीपेड रिचार्ज प्लान ला रही। ऐसे में सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी 4G नेटवर्क यूजर के लिए जबरदस्त रिचार्ज प्लान लेकर आई है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए ऐसा ऑफर लाया है, जिसमे आपको एक महीने का खर्च सिर्फ 80 रुपये आएगा और इसकी वैलिडीटी पांच महीने की दी गई है। तो चलिए जानते है इस प्लान के बारेमे।
BSNL का पांच महीने रिचार्ज वाला प्लान
अगर आप भी इस पांच महीने वाले प्लान का फायदा उठाना चाहते है तो BSNL कंपनी ने इस रिचार्ज की किंमत 400 रुपये से भी कम किंमत मे रखा है। यह रिचार्ज प्लान उन लोगों के काम आएगा जो डाटा का काम उपयोग करके लंबे वैलिडीटी तक फ्री कालिंग का फायदा लेना चाहते है। कंपनी ने इस रिचार्ज प्लान की किंमत 397 रुपये रखी है और इसकी वैलिडीटी 150 दिन की दी है। महीने के खर्च की बात करे तो आपको सिर्फ 80 रुपये से भी कम रुपये लगने वाले है।
BSNL का 397 रुपये वाला प्लान
कंपनी ने यह रिचार्ज प्लान बढ़िया निकाला है, जिसमे ग्राहकों को कम किंमत में 5 महीने वैलिडीटी वाला रिचार्ज प्लान मिल जाता है। इस प्लान में सभी नेटवर्क को कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ दिया जाता है, परंतु यह ऑफर सिर्फ शूरवात के 60 दिनों के लिए ही है। इसके साथ ही कंपनी 60 दिनों के लिए डेली 2GB का डाटा देती है और रोज के 100 SMS भेजने का भी मौका देती है।
मिलेंगे और भी ज्यादा फायदे
कंपनी ने 397 रुपये के रिचार्ज प्लान में पर्सनलाइज्ड रिंगटोन का भी ऑप्शन देताअअ है। इस रिचार्ज से एक और फायदा है, अगर आप इस BSNL के नंबर की इनकमिंग चालू रखना चाहते है और सिम को बंद नहीं होने देना चाहते है तो यह रिचार्ज प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकता है, जो 150 दिनों तक चलेगा। 60 दिनों के बाद आप जरूरत पड़ने पर इसमे टॉप-अप भी करवा सकते है। BSNL Recharge Plan
यह भी पढे:-