बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा: भारत मे पहले के जमाने मे आयतुर्वेदीक दवा का इस्तेमाल करके ही बहुत से बीमारिओ को दुरुस्त किए जाते थे। आज भी लोग आयुर्वेदिक दवा का इस्तेमाल करते है और उनको इसका अच्छा फायदा भी होता है। अगर आपको सर्दी, जुखाम या बुखार हो जाए तो सबसे पहले आयुर्वेदिक दवा का इस्तेमाल किया जाता है, उसके बाद ठीक न हो तो दवाखाना मे जय जाता है। तो चलिये मै आपको बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा के बारेमे बताऊँगा जिससे आपको साधा बुखार आया हो तो आराम हो सकता है।

मौसम के बदलाव की वजह से हमे बुखार, सर्दी, खासी होती है। ऐसेमे हम डॉक्टर के पास जाने के पहले आयुर्वेदिक दवा का इस्तेमाल करते है। अगर आयुर्वेदिक दवा से आराम नहीं हुआ तब हम डॉक्टर के पास या दवाखाना मे जाते है। किसी किसी को आयुर्वेदिक दवा काफी लाभदायक होती है, जिससे वे आयुर्वेदिक दवा लेकर ही ठीक हो जाते है। तो मई ऐसेही सबसे अच्छी बुखार की दवा के बारेमे बताऊँगा।
बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा
नीम के पत्ते: नीम पत्ते के बारेमे तो सभी जानते ही होंगे की यह कितना लाभदायक होता है। नीम के पत्तो का टेस्ट कड़वा होता है पर इन पत्तो का रस निकालने पीने से बहुत ही लाभदायक होता है। नीम के पत्तो का रस पीने से हमारे शरीर में इम्यूनिटी बूस्ट करने का काम करता है। अगर आपको बुखार हुआ हो और आप सबसे पहले आयुर्वेदिक दवा का इस्तेमाल करना चाहतें है तो आप नीम के पत्तो का रस निकालके पी सकते है। इससे आपको आराम मिल सकता है। नीम के पत्तो का रस पीने से आपको बुखार के साथ सर्दी, खासी, जुखाम जैसे बहुत सी बीमारियो को ठीक करने में मदत करता है।
कड़वे नीम के पत्ते का इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते है। नीम के पत्तो को तोड़कर लाए और उनको पीसकर उनका काढ़ा बनाके दिन में 2 बार पी सकते है। अगर आपको इससे कुछ फायदा होता होगा तो इस्तेमाल कर सकते है, नही तो आप डॉक्टर के पास जा सकते है।
भुई नीम के पत्ते: भुई नीम भी नीम के जैसा ही कड़वा होता है। यह पौधा जंगल में पाया जाता है। भुई नीम को कही लोग कालमेघ के नाम से भी जानते है और इसका साइंटिफिक नाम एंड्रोग्राफिस पेनिकुलेटा है। यह बुखार के लिए सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा है, जिसको लोग कही सालो से इस्तेमाल करते आ रहे है। भुई नीम का सेवन आप दिन में एक बार कर सकते है। भुई नीम के पत्तो से हमारे शरीर में रोगप्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है। अगर आप बुखार से निजात पाना चाहतें है तो भुई नीम का काढ़ा बनाके पीकर देख सकते है।
बुखार के लिए कौन सी आयुर्वेदिक दवा सबसे अच्छी है
तुलसी का काढ़ा: तुलसी के पत्ते की चाय पीने से हमारे शरीर का तापमान कम करने में मदत हो जाती है। चाय बनाते वक्त आप रोज तुलसी के 3 से 4 पत्ते डालकर चाय बनाकर पी सकतें है। इससे आपको बुखार में थोड़ा आराम मिल सकता है। तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल करने से हमे बुखार के साथ साथ ही सिरदर्द, जुखाम, खासी में भी फायदा होता है। तुलसी के पत्तो का चाय भी एक बुखार के लिए सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा है।
गेंदा फुल के पत्ते: गेंदा फूल के पत्ते बहुत लाभदायक होते है। आपने गेंदा फूल के पौधे से सिर्फ फूलों का इस्तेमाल किया होगा पर आपको गेंदा फूल के पत्तो का फायदे पता नही होंगे। गेंदा फूल के पत्ते का काढ़ा बनाके पीने से बुखार के साथ ही सर्दी भी ठीक हो जाती है। इनके पत्तो का सेवन करने से हमारे स्किन की सूजन भी कम करने में भी लाभदायक होती है। गेंदे के पत्ते का काढ़ा भी बुखार के लिए सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा है।
गेंदे के पत्ते का काढ़ा बनाने के लिए कुछ पत्तो को तोड़ना होगा और उनको अच्छेसे पानी से धोने के बाद इनको मिक्चर मशीन में पिसना है और उनका रस निकालना है। गेंदे के रस को आप दिन में 2 बार पी सकते है, इससे आपको राहत मिल सकती है। गेंदे के पत्ते बहुत लाभदायक होते है, इससे हमारे शरीर में तापमान को कम करने में लाभदायक होता है।
आयुर्वेदिक दवा कितनी लाभदायक होती है
आयुर्वेदिक दवा का इस्तेमाल करना फायदे में होता है और इसके ज्यादा साइड इफेक्ट्स देखने को नहीं मिलते है, क्युकी यह नेचुरल होते है। पर अब ज्यादा आयुर्वेदिक दवा पर भी निर्भर नहीं रहना चाहिए। अगर आपको आयुर्वेदिक दवा से आराम न मिले तो तुरंत ही डॉक्टर के पास जाना अच्छा होगा।
बुखार में आयुर्वेदिक दवा का इस्तेमाल आपको कम बुखार रहे या साधा बुखार रहे तब ही इसका इस्तेमाल करे और ज्यादा बुखार रहे तो आप सबसे पहले दवाखाना में जाए। अगर आपका बुखार आयुर्वेदिक दवा से ठीक न हो तो आपको दवाखाना में डॉक्टर के पास ही जाना अच्छा होगा।
आयुर्वेदिक दवा खाने से पहले आपको उस दवा के बारेमे पूरी जानकारी होनी चाहिए। उसके बाद ही उस दवा का इस्तेमाल करे।
निष्कर्ष
आज हमने इस ब्लॉग में बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा के बारेमे जाना है। बुखार होने पर कोणसी आयुर्वेदिक दवा का इस्तेमाल करना चाहिए उसके बारेमें जाना है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हैं और इससे कोई लाभ होता है तो हमे कमेंट करके बताए और अपने दोस्तो को शेयर करे।
Disclaimer: आयुर्वेदिक दवा लेने से पहले यह ध्यान रखे
हमने जो आपको बुखार के लिए सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा के बारेमे बताया है, वो सिर्फ आपके पास जानकारी पहुंचाने के लिए बताया गया है। अगर आप इन आयुर्वेदिक दवा का इस्तेमाल करना चाहते है तो एक अच्छे वैद्य या आयुर्वेदिक एक्सपर्ट की सलाह ले और ओवरडोज मत ले। हर दवा की एक लिमिट होती है और मात्रा होती है।
आयुर्वेदिक दवा या किसी भी चीज का सेवन करने की एक लिमिट होती है। हर प्रकार के आयुर्वेदिक दवा की कितनी मात्रा लेनी चाहिए इसकी लिमिट होती है। अगर आप इसका ओवरडोज लेते है तो आपको इससे हानि भी हो सकती है। इसीलिए आपको आयुर्वेदिक दवा के बारेमे ज्यादा जानकारी ना हो तो मेरी सलाह है की आप किसी आयुर्वेदिक दवा के एक्सपर्ट के पास जाकर जानकारी ले और आयुर्वेदिक दवाओं का इस्तेमाल लिमिट में ही करे।