आज बाजार सुबह सुस्त देखने को मिला। उसके बाद दोपहर को मार्केट बुलिश देखने को मिलगा जिसकी वजह से निफ्टी 17900 के करीब पहुचा। आईटी के शेयर मे भी आज अपना जोश दिखाया। इसके साथ ही बैंकनिफ्टी मे एक उछाल दिखा जो 43,000 के करीब चला गया। आज डीलिंग रूम मे दो स्टॉक्स मे बंपर खरीदारी देखने को मिली है। जिसमे ट्रेंट और आरबीएल बैंक के शेयरो मे बाइंग होती हुई दिखी, जिसकी वजह से इसमे 2-3 दिनों मे 4% का बूम देखने को मिल सकता है।
TRENT
यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा की आज ट्रेंट के शेयर मे बंपर खरीदारी देखने को मिली है। इस स्टॉक को BTST यानि आज खरीदे और कल बेचे ऐसी खरीदारी की सलाह मिली है, जिसकी वजग से इसमे 2-3 दिनों मे 2 से 4 प्रतिशत का उछाल देखने को मिल सकता है।
RBL Bank Share
इसके साथ ही आरबीएल बँक मे भी आज अच्छी खासी खरीदारी देखने को मिली है। डिलर्स ने बताया की इस शेयर को घरेलू फंड्ज द्वारा बाइंग देखने को मिली है।
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।