BYD Atto 3 Review: चीनी कार कंपनी BYD ने भारत में एक नई इलेक्ट्रिक कार BYD Alto 3 को पेश कर दिया है। यह कार जनवरी 2023 को लॉन्च होगी ऐसी उम्मीद है। यह एक स्पोर्ट यूटिलिटी कार है जो ग्लोबल मार्केट में बिक रही है। अब इस कार को भारत में लॉन्च करने का चीनी कम्पनी ने फैसला किया है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 521 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है ऐसा कंपनी का दावा है। यह बात इस कार को सबसे ज्यादा रेंज देने वाले कार में सामिल करती है। बुकिंग की कीमत 50,000 रुपए रखी गई है। तो चलिए जानते है BYD Atto 3 Review In Hindi के बारेमे।

बैटरी पैक (BYD Alto 3 Review In Hindi)
BYD Alto 3 कार में 60.48kWh वाला BYD ब्लेड बैटरी पैक देखने को मिलेगा। इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 521 किलोमीटर की दूरी पार करेगी। जिससे यह कार सबसे ज्यादा रेंज देने वाली कारों में सामिल हो जायेगी। इसके साथ ही यह कार 201hp की पावर को जेनरेट करती है और 310nm का पिक टॉर्क जेनरेट करती है। इस कार को 0 से 100 की स्पीड पकड़ने को सिर्फ 7.3 सेकंड का समय लगता है।
BYD Alto 3 चार्जिंग
कंपनी का दावा है की BYD Alto 3 Electric Car को को डीसी चार्जर से 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में सिर्फ 50 मिनट का समय लगेगा। अगर आप रेगुलर एसी घर का चार्जर से चार्ज करते है तो इस कार को चार्ज होने में 10 घंटे का समय लगेगा, जो एक बहुत ज्यादा है।
BYD Alto 3 इलेक्ट्रिक कार की डिजाइन और लुक
- इस कार की डिजाइन और लुक की बात करे तो इसमें शार्प एलईडी हैडलैंप्स का इस्तेमाल किया गया है।
- इसके साथ ही इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, रेपराउंड एलईडी टेल लाइट्स दी है।
- क्रोम पट्टी के नीचे एलईडी पट्टी को रखा गया है जो एक अच्छा लुक प्रदान करती है।
- इस कार के मोटी क्रोम स्ट्रिप के साथ कार के ब्रांड का नाम जोड़ा है।
- BYD Alto 3 इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 4.455mm की रखी गई है और ऊंचाई 1.615mm का है।
- व्हीलबेस 2.720mm का रखा गया है।
BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स
- इस कार की फीचर्स बात करे तो उसने 440 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
- इस इलेक्ट्रिक कार में घूमने वाली 12.8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।
- इसके साथ एसी वेंट, सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल, पावर फ्रंट सीट, इलेक्ट्रिक टेलगेट और एक ADAS सुइट आदि जैसे फीचर्स इस कार में भर भर के दिए है।
- इस कार में 8 स्पीकर की साउंड सिस्टम मिलती है जिसको एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ जोड़ सकते है।
- सेफ्टी फीचर्स में इस इलेक्ट्रिक कार में 7 एयरबैग्स दिए है। इसके साथ ही एबीएस, ईएसपी सिस्टम दी है।
- इसके साथ ही यह कार बहुत से फीचर्स के साथ आती है।
BYD Alto 3 Price: कीमत
इस कार को जनवरी 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। अभी इसकी बुकिंग 50,000 रुपए में ली जा रही है। पर यह इलेक्ट्रिक कार भारत के बाजार में कितनी कीमत में आती यह पता नही चला है। यह कार 30 लाख रुपए के नीचे आएगी तो अच्छा होगा।
FAQ
Que: BYD Alto 3 इलेक्ट्रिक कार कब लॉन्च होगी?
Ans: इस कार की लॉन्च की तारीख का पता नही चला पर रिपोर्ट के मुताबिक यह कार भारत में जनवरी 2023 में लॉन्च हो सकतीं है।
Que: BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार कोनसे देश कंपनी की कार है?
Ans: BYD कंपनी चीनी देश की कंपनी है।
Que: BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार की कीमत क्या है?
Ans: इस कार की कीमत का खुलासा अभितक नही हुआ है।