Campus Activewear Ltd Share Price: बुधवार को कैंपस एक्टिववेयर कंपनी के शेयर 6 प्रतिशत लुढ़क चुका है। कई सारे निवेशक अचानक से शेयरों को बेचने लग गए है। इस जूते बनाने वाली कंपनी का शेयर बीएसई पर 282.45 रुपये के लेवल से नीचे लुढ़का। कंपनी का IPO आया था तब इसका इश्यू प्राइस 292 था, उससे भी नीचे यह शेयर गिर चुका है। इस गिरावट का करण एक ब्लॉक डील है, जिसकी वजह से शेयर गिर चुका है।
पिछले साल खुला था IPO (Campus Activewear Ltd IPO)
जूते बनाने वाली कंपनी Campus Activewear Ltd का शेयर 27 जुलाई को 298.05 रुपये के आसपास था, जो अब नीचे गिर चुका है और 282.45 रुपये के भाव पर आ गया है। इस दौरान शेयर अपने IPO इश्यू प्राइस 292 रुपये के लेवल से भी नीचे गिर गया। 9 मई 2022 को कैपस ऐक्टिववेयर ने शेयर बाजार मे अपना पहला कदम रखा था। बादमे यह शेयर 19 अक्टूबर 2022 को 640 रुपये के लेवल पर पहुच गया था।
ब्लॉक डील के बारे में (Campus Activewear Ltd Block Deal)
9:15 बजे के एक्सचेंज डाटा से पता चल है की कैंपस एक्टिववेयर ने के ब्लॉक डील की है। जिसकी वजह से 0.5 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 1.43 मिलियन शेयर बीएसई पर बिक चुके है। इसके साथ ही आंकड़ों से पता चला है की एनएसई पर भी कुल इक्विटी का 1.55 प्रतिशत हिस्सा बीएसई पर बेचा गया है, जिसमे कंपनी के 4.74 मिलियन शेयर शामिल थे।
यह भी पढे:-
- 444 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही इस छोटी कंपनी का शेयर बुलेट ट्रेन बन गया
- इस शेयर जैसी तेजी कभी नहीं देखी, बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहा रेल्वे का शेयर
- इस छोटे शेयर ने निवेशको को बना दिया मालामाल, एक महीने मे ढाई गुना कर दिया पैसा
- 4 अगस्त को आ रहा है इस कंपनी का IPO, 1000 रुपये के पास होगी लिस्टिंग
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।