Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

चादर बनाने का बिजनेस शुरू करके पैसे कैसे कमाए | Bedsheet Small Manufacturing Business Ideas In Hindi 2022

Table of Contents

चादर बनाने का बिजनेस शुरू करके पैसे कैसे कमाए (How To Start Bedsheet Manufacturing Business Idea)

Bedsheet Manufacturing Business Idea: चादर मतलब बेड पर बिछाने वाली Bedsheet को चादर कहते है। चादर हमारे देश हर किसिके घर में देखने को मिलेगी। चादर एक गद्दे जैसेच मुलायम होती है इसीलिए लोग इसका इस्तेमाल बिछाने के बाद बैठने, आराम करने के लिए करते है। 
चादर बनाने का बिजनेस शुरू करके पैसे कैसे कमाए | Bedsheet Small Manufacturing Business Ideas In Hindi 2022
सभी लोग चादर का इस्तेमाल करते है इसीलिए आज हमारे भारत देश में चादर की डिमांड बहुत क्या है। इसिके चलते मैंने आज चादर बनाने का बिजनेस शुरू करके पैसे कैसे कमाए लाया है। आप यह बिजनेस करके एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है जो महीने के लाखो के होगा। तो चलिए जानते है Bedsheet Manufacturing Business Idea in Hindi के बारेमे।

चादर बनाने का बिजनेस क्या है (What Is Bedsheet Manufacturing Business)

चादर बनाने के बिजनेस में कपास का इस्तेमाल करके चादर को बनाया जाता है। जिसमे कही तरह की बुनाई के, डिजाइन के मशीनों का इस्तेमाल किए जाते है। चादर बनाने के बाद इसे मार्केट में व्होलसेल में बेचा जाता है। मार्केट में चादर का दुकान भी लगाया जा सकता है। 
यह एक High Demand Business Idea होने के कारण इसकी मार्केट में मांग ज्यादा है। इसीलिए यह बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है और यह बिजनेस फ्यूचर में और ज्यादा बढ़ेगा।

चादर बनाने के बिजनेस में लगने वाला कच्चा माल (Raw Materials)

  • चादर बनाने के लिए आपको कुछ कच्चा माल की आवश्यकता होगी जैसे चादर बनाने का कपड़ा, चादर पर प्रिंट करने के लिए तरह तरह के रंग और कही प्रकार के धागे की आवश्यकता होगी।
  • अगर आप खुदसे चादर का कपड़ा बनाना चाहते है तो आपको एक अच्छे क्वालिटी के कपास की जरूरत होगी।
  • चादर को पैक करने के लिए पैकिंग सामग्री की भी जरूरत होगी।

चादर बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए मशीन (Bedsheet Manufacturing Machines)

चादर बनाने के लिए आपको कुछ मशीनों की भी आवश्यकता होगी जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते है।
  • कढ़ाई करने की मशीन (Embroidery Machining)
  • यूनिफ्लॉक मशीन (Unifloc Automatic Machine)
  • कार्डिंग मशीन (Carding Machine)
  • फ्लैटलॉक सिलाई मशीन (Flat lock Steeching Machine having Accesories)
  • सिलाई मशीन (Sewing machine)

मशीन कहासे खरीदे (How To Buy Bedsheet Making Machines)

चादर बनाने की मशीन खरीदने के लिए आप Indiamart.com और Alibaba.com वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन खरीद सकते है। या आप अपने एरिया के दुकान में जाके खरीद सकते है। नीचे Flipkart की लिंक दी हुई है आप यहासे भी खरीद सकते है।
  • सिलाई मशीन: Buy Now
  • कढ़ाई करने की मशीन: Buy Now

चादर बनाने के बिजनेस में लागत (Bedsheet Manufacturing Business Investment)

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ रुपए की इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होती है। इस बिजनेस में मशीनों की कीमत ज्यादा होने के कारण और कपड़े का भी खर्च पकड़के इसमें आपको 5 लाख से 10 लाख रुपए तक इन्वेस्ट करना पड़ सकता है। आपको चादर बनाने के लिए जगह की भी जरूरत पड़ेगी।

चादर बनाने के बाद चादर को कहा बेचे और मार्केटिंग कहा करे (Marketing Strategy)

चादर को बेचने के लिए आप गांव गांव जाकर एक गाड़ी से घूमकर चादर को बेच सकते है। अगर आप चादर बेचने के लिए कोई ऑफर रखते होंगे तो आपके चादर बिकने के ज्यादा चांस है और आप चादर की क्वालिटी एकदम अच्छी और टिकाउदार होनी चाहिए।
साथमे आप किसी व्होलसेलर को, डिस्ट्रीब्यूटर को बेच सकते है। या आप खुदकी दुकान भी लगाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
इसके अलावा चादर को बेचने के लिए ऑनलाइन की सहायता से भी बेच सकते है। जैसे आप इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी चादर बेच सकते है। इसके अलावा आप चादर को ईकॉमर्स वेबसाइट जैसे Flipkart, Amazon, Meesho पर बेच सकते है।

चादर बनाने के बिजनेस में प्रॉफिट (Profit Margin)

चादर बनाने के बिजनेस आप बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। इसकी डिमांड ज्यादा होने के कारण कस्टमर भी ज्यादा है। आपको सिर्फ अपनी चादर की क्वालिटी को अच्छी रखना है। इसमें आप महीने की लाखो रुपए कमा सकते है। इसमें आप एक अच्छी मार्जिन लगाके कमा सकते है।

चादर बनाने के बिजनेस में फायदा और नुकसान

चादर बनाने के बिजनेस में फायदा ज्यादा है और नुकसान कम क्योंकि इसमें डिमांड ज्यादा होने के कारण आपको इसमें कस्टमर की कमी नही होगी। इसको मांग फ्यूचर में और ज्यादा बढ़ती जायेगी। 
इसमें नुकसान इसी बात का है की आप अगर अच्छे क्वालिटी की चादर नहीं बनाओगे तो आपकी चादर को कोई खरीदेगा नही। इसीलिए इस बिजनेस में सबसे ज्यादा चादर की क्वालिटी पर ध्यान देने के जरूरत है।

इन बातो का ध्यान रखने की है जरूरत

  • Bedsheet की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। बेकार क्वालिटी के चादर के बिकने के चांस बहुत कम होते है।
  • चादर बेचने के लिए आपको एक अच्छा स्थान चुनना होगा।
  • चादर की क्वालिटी के साथ ही अच्छी नई नई डिजाइन की होनी चाहिए।
  • चादर के बेचने के लिए कॉस्ट ज्यादा ना रखे।
  • अपने कस्टमर के टारगेट के पहचानना होगा।
इन्हे भी पढ़े:

FAQ

Que: चादर के बिजनेस में कॉम्पिटिशन कितना है?

Ans: इस बिजनेस में जितनी ज्यादा डिमांड है उतनी ही ज्यादा कॉम्पिटिशन भी है। पर आप एक अच्छी तरह से मार्केटिंग करेंगे तो आप भी यह बिजनेस में ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।

Que: चादर बेचने के लिए दुकान कोनसी जगह खोले?

Ans: चादर बेचने के लिए आपको मार्केट की जगह पर अपनी दुकान खोलना चाहिए। वहा आप ऑफर में अपनी मार्जिन लगाकर भी चादर को बेच सकते है। इससे ज्यादा बिक्री होती है।

Que: चादर बनाने के बिजनेस में समस्या क्या है?

Ans: चादर बनाने के बिजनेस में आपको ज्यादा कुछ समस्या देखने को नहीं मिलेगी। समस्या इतनी ही होगी की इस बिजनेस में आपको कंपीटीटर देखने को मिलेंगे उनको बिट करके आगे निकलना होगा।

Que: चादर बनाने के लिए कौनसे लाइसेंस की जरूरत होगी?

Ans: चादर बनाने के लिए आपको नीचे दिए हुए लाइसेंस की जरूरत होगी।
  • Trade License
  • MSME Udyoug Aadhaar
  • BIS Certification
  • Trade Mark
  • ISO Certification
  • IEX Code

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment