Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

गर्मियों के मौसम मे नारियल पानी का व्यवसाय कैसे करे | Coconut Water Business Idea In Hindi 2023

Unique Coconut Water Business Idea: गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा चलने वाला व्यवसाय नारियल पानी का व्यवसाय होता है। मई और जून महीने में बहुत कड़क गर्मी होती है ऐसेमें किसीको नारियल पानी की दुकान दिख जाए तो वो व्यक्ति अपने शरीर को ठंडा रखने के लिए नारियल पानी को पिता है। ऐसेमें जो भी व्यक्ति नारियल पानी का व्यवसाय करना चाहते है, उनके लिए गर्मीओ का मौसम सबसे अच्छा है। तो चलिए जानते है नारियल पानी का व्यवसाय कैसे करे और नारियल पानी को कैसे एक छोटेसे दुकान में नए तरीके से नारियल पानी को बेच सकते है। यह एक नया तरीका होगा जिसमें कस्टमर भर भर के आएंगे। तो चलिए जानते है कि नारियल पानी बेचने का नया तरीका क्या है और नारियल पानी का व्यवसाय कैसे करे 

नारियल पानी व्यवसाय क्या है (What Is The Coconut Water Business Idea)

नारियल पानी एक ऐसा व्यवसाय है जो गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा चलता है। इस व्यवसाय में कच्चे नारियल जो हरे रंग के होते है उनको छिलके वहाँ का पानी पीने के लिए कस्टमर को दिया जाता है। कस्टमर नारियल का पानी पीने के बाद दुकानदार उसके पैसे देता है और दुकानदार ऐसे अपना व्यवसाय करता है। 

नारियल के पानी मे प्रचंड मात्रा में विटामिन बी, सेलेनियम, मैगनीज़, जिंक, और सल्फ़ेट पाया जाता है, जो कि हमारे शरीर को बहुत फायदेमंद होता है। इससे हमारे शरीर के जल की मात्रा को पूर्ण करता है और शरीर को ठंडा भी करता है। यह एक इंस्टेंट एनर्जी ड्रिंक भी होता है।

नारियल पानी का व्यवसाय कैसे करे (How To Start Coconut Water Business)

  • नारियल पानी का व्यवसाय करने के लिए आपको एक दुकान चाहिए या आप एक हाथगाडी का भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • उसके बाद आपको किसी व्होलसेलेर से सस्ते और अच्छे दाम में नारियल खरीदना होगा।
  • नारियल को छिलने के लिए एक बड़े चाकू की जरूरत पड़ेगी जिससे नारियल को आसानी से छीला जा सके।
  • आप व्होलसेल में नारियल Indiamart के वेबसाइट पर जाकर भी खरीद सकते है।
  • यह सब होने के बाद आपको हम एक नया तरीका बताएंगे कि कैसे आप नारियल पानी को बेच सकोगे।

ऐसे करे नए तरीके से नारियल पानी का व्यवसाय

  • इस नए तरीके का व्यवसाय करने के लिए आपके पास ऊपर दिए हुए सभी चीज़ों की जरूरत पड़ेगी और साथ मे Mixture Machine की भी जरूरत पड़ेगी जिसमे नारियल पानी और उसका सफेद भाग को पीसा जा सके।
  • अब सबसे पहले नारियल पानी को छीलना होगा।
  • छिलने के बाद वहां का पानी Mixture Machine में डाल दीजिये।
  • उसके बाद नारियल के अंदर का सफेद भाग को भी डाल दीजिये।
  • साथ मे थोडासा बर्फ डाल दीजिए।
  • उसके बाद Mixture Machine को चालू करके पीसना चालू कीजिये।
  • पीसकर होने के बाद उसको छन्नी से छानकर ग्लास में कस्टमर को दीजिये।
  • एक ग्लास की किम्मत आप अपना प्रॉफिट देखके बेच सकते है। जैसे आप एक ग्लास Rs.15 का बेच रहे हो तो उसमे आपको Rs.5 का प्रॉफिट चाहीए होगा तो बेच सकते हो।

यहासे खरीदे व्होलसेल में नारियल

अगर आपके पहचान का कोई नारियल का बड़ा व्होलसेलेर होगा तो उनसे कांटेक्ट कीजिये और अच्छे और सस्ते दाम में नारियल देता होगा तो खरीद सकते है।

दूसरा तरीका यह है कि आप नारियल को ऑनलाइन भी खरीद सकते है। नारियल को व्होलसेल में खरीदने के लिए आप www.indiamart.com जैसी बड़ी वेबसाइट पर जाकर भी नारियल को अच्छे दामों मे खरीद सकते है। इंडियमार्ट एक बहुत बड़ी वेबसाईट है। 

इन जगहों पर करे नारियल पानी का व्यवसाय

भारत देश मे ऐसे कही जगह है जहाँ लोग बहुत ज्यादा आते है। भारत के ही लोग नही बल्कि विदेश के भी लोग ऐसे जगहों को देखने के लिए आते है। ऐसे जगहों पर नारियल पानी का व्यवसाय करोगे तो आपको कस्टमर की कमी कभी नही होगी। कस्टमर भर भर के आएंगे और आपका व्यवसाय अच्छेसे चलेगा।

यह भी पढ़े:

 

FAQ

Que: नारियल को ऑनलाइन से व्होलसेल में कहासे खरीदे?

Ans: www.indiamart.com के वेबसाइट से खरीद सकते है

Que: नारियल पानी का व्यवसाय सबसे ज्यादा कोनसे मौसम में चलता है?

Ans: गर्मी के मौसम में।

Que: नारियल पानी पीने के फायदे क्या है?

Ans: गर्मियों के मौसम मे नारियल पानी पीने का सबसे बड़ा फायदा यह है की इससे हमारा शरीर ठंडा रहता है। इसके अलावा यह बॅड बैक्टीरीया को दूर करता है और इससे हमारी पाचनशक्ति भी अच्छी रहती है।

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment