क्रेडिट कार्ड क्या होता है इसका उपयोग कैसे करे | Credit Card Meaning In Hindi In 2023

Credit Card Kya Hota Hai: आजके इस ऑनलाइन के जमाने मे क्रेडिट कार्ड का बहुत उपयोग हो रहा है, पर बहुत से लोगों को क्रेडिट कार्ड क्या होता है के बारेमे पता नहीं होता है। क्रेडिट कार्ड का उपयोग शॉपिंग करने के लिए Trend में है। बहुत से लोग इसको Online, Offline Shopping करने में उपयोग कर रहे है। पहले लोग शॉपिंग करने जाते थे और पैसो का भुगतान करना होता था तो वो अपने जेभ मे पैसे लेके जाते थे पर अब ऐसा नही रहा अब लोग जेभ में ज्यादा पैसे लेके नही जाते और क्रेडिट कार्ड निकालके Swipe Machine में Swipe करके बिल का भुगतान करते है।

Credit Card Meaning In Hindi In 2023

क्या आपको पता है क्रेडिट कार्ड क्या होता है, क्रेडिट कार्ड को कैसे प्रयोग करते है। क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है और नुकसान क्या है? क्रेडिट कार्ड किन-किन लोगों को मिल सकता है? Credit Card Meaning In Hindi, Credit Card In Hindi 2023, credit card kya hota hai, क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है? इन सबके बारेमे हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी जान लेंगे आप ब्लॉग मे अंत तक बने रहे।

Table of Contents

क्रेडिट कार्ड क्या होता है (Credit Card In Hindi)

  • क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है जो Debit Card/ATM Card जैसा ही होता है पर इन दोनों में बहुत फरक होता है।
  • Credit Card Kya Hai, यह एक बैंक के तरफ से दी हुई एक विशेष सेवा होती है। जिससे आप शॉपिंग के समय क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके भुगतान कर सकते है।
  • जब आप कही shopping करने जाए और आपके पास भुगतान करने के लिये पैसे ना रहे और कोई उधारी ना दे उस समय आपको क्रेडिट कार्ड बहुत उपयोगी होता है और आप क्रेडिट कार्ड की मदत से आप दुकान का बिल का भुगतान आसानी से कर सकते है।
  • इसमे आपको किसीको पैसे मांगने की जरूरत नही पड़ती और कही जाना भी नही पड़ता। जब आप शॉपिंग करने जाते है उनके पास ही Swipe machine होती जिसमे कार्ड को Swipe करके बिल का भुगतान किया जाता है।
  • क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने की सबको एक लिमिट होती है। आप उस लिमिट के ऊपर उसका use नही कर सकते और जैसे ही महीना खत्म हुआ कि आपने जितने रुपये क्रेडिट कार्ड से खर्च किये है आपको उतने बिल का भुगतान करना पड़ता है।
  • क्रेडिट कार्ड मतलब एक प्रकार का लोन ही होता है जिसको आपको महीना खतम होने के बाद Loan की रकम ब्याज के साथ वापस देनी होती है।
  • अगर आप इसका बिल का भुगतान नही करते है तो बैंक के पूर्वनिर्धारित नियमो के नुशार आप पर कार्यवाही भी कर सकती है और ब्याज/पेनल्टी लगा सकती है।
  • क्रेडिट कार्ड का उपयोग Online और Offline और अन्य कामो के लिए भी कर सकते है। ये बहुत ही उपयोगी होता है। जैसे इसके फायदे भी है वैसेही ही इसके नुकसान भी है। इसका सही तरीके से आपको इस्तेमाल करना आना चाहिए।
  • Credit Card Kya Hota Hai यह जानने के बाद अब जानेंगे की क्रेडिट कार्ड किन लोगों को मिल सकता है। ज्यादा जानने के लिए नीचे दिया हुआ विडिओ Credit Card Kya Hota Hai के बारेमे जान सकते है।

क्रेडिट कार्ड किन-किन लोगों को मिल सकता है (Credit Card Eligibility Criteria In Hindi)

आप जिस भी बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है उसके पहले आपको पता होना चाहिए कि आप Credit Card के Eligible है या नही। यह जानकारी महत्वपूर्ण होती है जो बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देने से पहले आपके बारेमे जान लेती है। अगर आप इन सबमे eligible हो जाते है तो उसके बाद आपको बैंक Credit Card के लिए Approval देती है। तो चलिए जानते है कि क्रेडिट कार्ड लेने के लिए क्या क्या होना जरूरी है।

क्रेडिट स्कोर/सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए (Credit Score/Cibil Score)

अगर आपने पहले से ही किसी बैंक से कोई लोन ले रखा है या किसी दूसरे बैंक का क्रेडिट लिया होगा इससे बैंक आपका लोन भुगतान का इतिहास देखती है और इसीके ही आधार पर बैंक आपको Credit score/Cibil Score देती है।

यह रेटिंग जितनी अच्छी होगी उतना अच्छा है क्योंकि इसीको ही देखके बैंक आपको क्रेडिट कार्ड के लिए जल्दी Approval देगी। याद रखिये कभी अपना क्रेडिट स्कोर को खराब न होने दे।

हमेशा 600 से 700 क्रेडिट स्कोर होना चाहिए। इसी स्कोर को सबसे अच्छा Cibil स्कोर माना जाता है। इससे ज्यादा भी स्कोर रहा तो और भी अच्छा है पर इससे कम ना होने दे।

यह भी पढे: इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके रुपे क्रेडिट कार्ड को करे युपीआई से लिंक

क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए

बैंक आपको बिना Salary देखे क्रेडिट कार्ड नही देती है। आपकी क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए वो पहले देखेगी उसके आधार पर आपको महीने में कितने रुपये तक क्रेडिट कार्ड उपयोग कर सकेंगे उसकी लिमिट भी बताएगी। सैलरी पर भी Depend होता है कि आपको कितने रुपये तक क्रेडिट दे।

क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए कम से कम सैलरी 10,000 रुपये महीने की सैलरी होनी चाहिए। किसी किसी बैंक के लिए 25,000 रुपए के ऊपर सैलरी होना जरूरी है उसके बाद ही वो क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने की मंजूरी देते है।

क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आयु कितनी होनी चाहिए (Age Limit)

Credit Card लेने के लिए आपकी उम्र 21 से 70 साल की होनी जरूरी है। 21 के नीचे की आयु के लोग क्रेडिट कार्ड के लिए Eligible नही है।

क्या बैंक से आपका व्यवहार होना जरूरी है

आप जिस बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हो और आपका पहले से ही उस बैंक में खाता है तो बैंक के लिए आपको क्रेडिट कार्ड देने में आसानी होगी।

लगभग सभी Salary बैंक में ही जमा होती है और आपका Salary Account होने से बैंक को आपके बारेमे पहले से ही पता होता है और बैंक से व्यवहार न भी हो तो भी क्रेडिट कार्ड मिल जाता है पर इसमे थोड़ा टाइम लगता है आपका Verification करने के लिए।

Employer

बैंक ये भी जानना चाहती है कि आप अपनी जॉब कहा करते है और वो जॉब Permanent है या नही और Permanent है तो आपको महीने की Salary सही समय पर मिलती है या नही इन सबकी जानकारी बैंक लेती है।

क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कैसे करे (How To Pay Credit Card Bill)

क्रेडिट कार्ड का बिल का भुगतान करने का सबसे सरल तरीके है Billdesk, Net Banking, Mobile Banking और Third Party Platform इनका उपयोग करके ऑनलाइन तरीको से अपने क्रेडिट कार्ड बिलो का भुगतान कर सकते है।

जिन लोगो को ऑनलाइन तरीको से भुगतान करने में असहजता होती होगी वो Counter पर जाकर Check या Cash के माध्यम से भुगतान कर सकते है। ऑफ़लाइन तरीको से बिल का भुगतान करने के लिए कुछ शुल्क आपको देना होता। आमतौर पर आपको हर एक बिल पर 100 रुपए देने होंगे।

क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बनता है

सभी बैंक की क्रेडिट कार्ड के किये एक जैसी ही Process होती है। Apply करने के बाद अगर आपके Documents में कोई गलती नही होगी तो 4 से 5 दिन बाद बैंक से वेरिफिकेशन कॉल आता है। आपने जो क्रेडिट कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट दिए हो उसीके ऊपर आपसे जाँच पड़ताल करते है।

कुछ बैंक ऐसे भी होते है कि आप Verification Call Recieve नही करते है और आपके आवेदन में कुछ भी गलती ना हो तो बैंक approval के लिए Application की process आगे बढ़ा देती है और कुछ ऐसे भी बैंक होती है कि आपने कॉल को Recieve नही किया तो बैंक आपके Application को Hold करके रखती है और कुछ टाइम बाद फिरसे कॉल करने की कोशिश करती है।

सबकुछ वेरीफाई करने के बाद अगर आपके डॉक्यूमेंट सही होते है तो बैंक क्रेडिट कार्ड Approved होता है और वेरिफिकेशन कॉल आने के 4-5 दिनों बाद क्रेडिट कार्ड पोस्ट से आपके Address पर भेज दिया जाता है।

क्रेडिट कार्ड बना है या नही बना कैसे चेक करें

  • क्रेडिट कार्ड को बनने को 7 से 8 दिन का समय लगता है। क्रेडिट कार्ड बना है या नही बना चेक करने लिए बैंक में जाके क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक करना या जिस भी बैंक में आपने क्रेडिट कार्ड के लिए Apply किया होगा उस बैंक के क्रेडिट कार्ड के Account में जाके स्टेटस चेक कर सकते है क्रेडिट कार्ड को Track कर सकते है।
  • आपको बैंक के तरफ से मैसेज आएगा उसपर आपका क्रेडिट कार्ड का Dispatch Status रहेगा और Tracking Code रहेगा जिससे आप अपने क्रेडिट कार्ड को आसानी से ट्रैक कर पाएंगे।
  • आपको वेरिफिकेशन कॉल आने के बाद क्रेडिट कार्ड के लिए Approval मिल जाता है तो 4 से 5 दिनो में क्रेडिट कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाता है।
  • क्रेडिट कार्ड बना है या नही बना ये आप चेक भी नही करेंगे तो भी आपका वेरिफिकेशन होने के बाद क्रेडिट कार्ड आपके पते पर आ जाता है। आपको कही जाने की जरूरत नही होती।

Credit Card की Limit बढाने के लिए पत्र कैसे करे

क्या क्रेडिट कार्ड की limit बढ़ाई जा सकती है? हा ये सच है कि आप अपने Credit Card Kya Hota Hai की लिमिट को बढ़ा सकते है। इसके लिए पत्र देने के पहले देख ले कि आपकी क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए, बैंक लिमिट बढ़ाने के लिए आपके क्रेडिट कार्ड की history को चेक करेंगे और आपकी महीने की सैलरी को चेक करेंगे अगर आप इसके लिए eligible हो जाते है तो बैंक आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ा देंगे।

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए आपको बैंक जाकर लिमिट बढ़ाने के लिए पत्र(Application) लिखना होगा उसके बाद बैंक आपके क्रेडिट कार्ड की history, क्रेडिट स्कोर, सैलरी देखेंगे। ये सब verify होने के बाद आप eligible होंगे तो क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा देंगे।

क्रेडिट कार्ड के बारेमे ज्यादा जानने के लिए विडिओ देखे:-

निष्कर्ष

आज हमने इस ब्लॉग से यह जाना है कि, क्रेडिट कार्ड क्या होता है,  Credit Card meaning in hindi, Credit Card In Hindi 2023, Credit Card Kya Hota Hai, credit card kya hai, क्रेडिट कार्ड कहा कहा use किया जाता है इन सभी सवालों के जवाब हमने इस आर्टिकल से जाना है। आपको ये जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट करके बताए और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

FAQ

Que: क्रेडिट कार्ड डिस्पैच लोकेशन कैसे पता करे?

Ans: क्रेडिट कार्ड डिस्पैच लोकेशन हर बैंक का अलग अलग होता है। आपने जिस भी बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है उस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने क्रेडिट का स्टेटस चेक करना वहिपर क्रेडिट कार्ड कहा से डिस्पैच हो रहा दिखाई देगा।

Que: क्रेडिट कार्ड बनने के लिए कितने दिन का समय लगता है?

Ans: क्रेडिट कार्ड बनने के लिए कम से कम 7 दिनों का समय लगता है और ये आपके address पर भेज दिया जाता

Que: क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर है?

Ans: डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के बीच मुख्य अंतर यह है कि डेबिट कार्ड का उपयोग करते समय, राशि आपके चेकिंग खाते से डेबिट हो जाती है। जब आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो राशि आपकी पूर्व-अनुमोदित क्रेडिट सीमा से डेबिट की जाती है, आपके बैंक खाते से नहीं।

Que: क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है?

Ans: भारत मे क्रेडिट कार्ड 5 प्रकार के होते है। Travel Credit card, Fuel credit card, Reward credit card, Shopping credit card, Secured credit card.

Que: क्रेडिट कार्ड से शॉप्पिंग कैसे करे?

Ans: क्रेडिट कार्ड से शॉप्पिंग करने के लिए आपको शॉप्पिंग क्रेडिट कार्ड बनवाना पड़ेगा उसके बाद इस क्रेडिट कार्ड को शॉप्पिंग होने के बाद शॉप्पिंग बिल का भुगतान करते वक़्त इस्तेमाल करना है और भुगतान करना है।

यह भी पढे:-

4.7/5 - (3 votes)

4 thoughts on “क्रेडिट कार्ड क्या होता है इसका उपयोग कैसे करे | Credit Card Meaning In Hindi In 2023”

  1. आपके द्वारा Credit कार्ड के बारे में दी गयी जानकारी मुझे बहुत अच्छी लगी।

    Reply

Leave a Comment