Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Crepdog Crew Story: सोशल मीडिया पर सिर्फ जूते बेचकर खड़ी कर दी 100 करोड़ की कंपनी, जानिए पूरी कहानी!

Crepdog Crew Story: हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है। भारत में कही सारे नए-नए स्टार्टअप शुरू हुए है। हर नए दिन कोई न कोई नया बिजनेस शुरू कर रहा है, कंपनी बना रहा है। ऐसेही एक कहानी सामने आई है की कुछ नौजवान युवाओ ने सिर्फ सोशल मीडिया के दम पर 100 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी कर डाली है।

यह नौजवान युवा की कहानी Crepdog Crew Story की है, जिन्होंने कपड़ों का और e-Commerce का स्टार्टअप 2019 में शुरू किया था। इसमे 3 दोस्त भरत मेहरोत्रा, अंचित कपिल और शौर्य कुमार है जो कॉलेज में पढ़ रहे थे और उन्होंने इंस्टाग्राम पेज पर इसकी शुरूवात की थी।

Crepdog Crew Story Created a Rs 100 crore company just by selling shoes on social media

साल 2019 में भरत, अंचित और शौर्य यह तीनों दोस्त कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रहे थे तब इनके दिमाग बिजनेस शुरू करने का आयडिया आया और तीनों ने सोचने के बाद Crepdog Crew को शुरू कर दिया, जिसमे वह प्रीमियम स्निकर्स और Streetwears को बेचना चालू किए।

उन्होंने इंस्टाग्राम पेज Crepdog Crew के नाम से बनाया और इसके मदत से वह अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचने लगे और तीनों को ही ऑनलाइन सोशल मीडिया और प्लेटफ़ॉर्म की ताकत का पता था।

उसके बाद इनको ऑनलाइन ऑर्डर मिलने लगे और ऐसे इनका बिजनेस शुरू हुआ। ऐसे ही करते-करते वह तीनों इस व्यवसाय में प्रॉफिटेबल बनते गए और आज 100 करोड़ रुपये की कंपनी के मालक बन गए है।

Crepdog Crew Story Created a Rs 100 crore company just by selling shoes on social media

ऑनलाइन में रिस्पॉन्स अच्छा मिलने के बाद इन्होंने अपनी दुकान का फिजिकल स्टोर दिल्ली में ओपन किया। Crepdog Crew के फाउन्डर अंचित कपिल और शौर्य कुमार है सोचा की अपने दुकान को ऑफलाइन में शुरू कर सके और यह उनकी सोच सही साबित हुई है।

दिल्ली में खुला हुआ आउट्लेट में रोज हजारों कस्टमर प्रोडक्ट खरीदने आते है और इनको ऑनलाइन भी कही सारे ऑर्डर आते है।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment