Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Criminal Justice Season 3 Review: क्रिमिनल जस्टिस का तीसरा सीजन ने ओटीटी पर दस्तक दी है

criminal justice season 3 review: क्रिमिनल जस्टिस अधूरा सच का तीसरा सीजन ओटीटी पर रिलीज हो चुका है। एक बार फर्ज पंकज त्रिपाठी को साथ लेकर एक नए कहानी के साथ आए है। क्रिमिनल जस्टिस का पहला और दूसरा सीजन सफल होने के बाद अब इसका तीसरा सीजन भी आ चुका है। क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3 का ऑफिशियली नाम “क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच” रखा है और इसको डिजनी+ हॉटस्टार पर ऑफिशियल रिलीज कर दिया है। हर बार की तरह पंकज त्रिपाठी माधव मिश्रा के रोल में वकालत करते नजर आएंगे। तो चलिए जानते है Criminal Justice Season 3 Review In Hindi, इसकी कहानी और कास्ट के बारेमे।

Criminal Justice Season 3 Review: क्रिमिनल जस्टिस का तीसरा सीजन ने ओटीटी पर दस्तक दी है
क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3 रिलीज

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3 की कहानी (Criminal Justice Season 3 Review)

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3 कहानी (Criminal Justice 3) की कहानी की शुरुवात एक रईस परिवार के साथ होती है। यह आहूजा परिवार की कहानी है। यह फैमिली एक लोकप्रिय चाइल्ड आर्टिस्ट जारा आहूजा की है, जिसके वजह से यह फैमिली अमीर है और पूरे परिवार को संभाली है। जारा आहूजा की फैन फॉलोइंग बहुत स्ट्रॉन्ग है। जारा की मां अवंतिका आहूजा और उसके पिता जारा के करियर और शो पर पूरा ध्यान देते है और उसको सपोर्ट करते है, ताकि जारा हमेशा लोगो के चर्चा में रहे और फैन फॉलोइंग बरकरार रहे। जारा उमर से छोटी लड़की है और इतनी कम उम्र में उसने अपना करियर बनाया है और समझदार होने के साथ साथ अपने परिवार को भी अच्छी तरह संभाला है।

जारा का एक भाई है मुकुल आहूजा, जो जारा से जलता है। मुकुल का स्वभाव चिड़चिड़ा, घुस्सेल है और अकड़ दिखाता है। इसके बारेमे आप सीरीज में जान सकते है। मुकुल जारा से इसीलिए जलता है क्योंकि वो एक कामयाब लड़की है और उसके परिवार की सारी अटेंशन जारा को मिलती है।

कहानी में एक नया मोड़ तब आता है, जब जारा अचानक से रात को गायब हो जाती है और इसकी खबर उसके मां पापा को लगती है। उसके मां पापा उसको ढूंढते है तो यह पता चलता है की वो रात को किसी पार्टी में गई थी और वही से किसी के बाइक पर बैठके कही जाती है और कुछ घंटों बाद पता चलता है की जारा का खून हो चुका है। आगे की कहानी आप डिजनी+ हॉटस्टार पर देख सकते है।

क्रिमिनल जस्टिस 3 के कलाकार (Criminal Justice 3 Cast)

  • पंकज त्रिपाठी – माधव मिश्रा
  • स्वास्थिका मुखर्जी – अवंतिका आहूजा
  • पूरब कोहली – नीरज आहूजा
  • आदित्य गुप्ता – मुकुल आहूजा
  • देशना दुगड़ – जारा आहूजा
  • आदिनाथ कोठरे – इंस्पेक्टर प्रशांत वाघमारे
  • कल्याणी मुले – एसआई गौरी करमकर
  • खुशबू अत्रे – रत्ना मिश्रा

क्रिमिनल जस्टिस रिलीज तारीख (Criminal Justice Season 3 Release Date)

क्रिमिनल जस्टिस 3 वेब सीरीज 7 अक्टूबर 2022 को ऑफिशियली डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। आप वहा जाकर देख सकते है।

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment